विंबलडन एवं यूएस ओपन चैंपियन नोवाक जोकोविच ने साल के आखिरी और अपने छठे खिताब के लिए एटीपी फाइनल्स की शुरुआत जीत के साथ की। जोकोविच ने सीधे सेटों में जॉन इस्नर को 6-4, 6-3 से हराया।
नई दिल्ली- दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी और विंबलडन एवं यूएस ओपन चैंपियन नोवाक जोकोविच ने साल के आखिरी और अपने छठे खिताब के लिए एटीपी फाइनल्स की शुरुआत बेहद शानदार तरीके से की। जोकोविच ने जॉन इस्नर को सीधे सेटों में 6-4,6-3 से मात देकर अपनी खिताबी जंग का आगाज किया।
इसी के साथ एटीपी फाइनल्स के शुरूआती दौर में होने वाली ओ2 एरेना की स्थितियों को लेकर होने वाली बहसों को भी नोवाक जोकोविच ने खत्म कर दिया है। मैच जीतने के बाद जोकोविच ने कहा कि "पिछले दस सालों में यहां मेने काफी अच्छा खेला है। मैं शिकायत नहीं कर सकता। ग्राउंड की सतह के अनुसार खुद को ढालने में थोड़ा समय लगता है, क्योंकि इसकी सतह अच्छी है।"
गौरतलब है कि जोकोविच ने लंदन ग्राउंड में चार खिताब जीते हैं। अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने भी अपने शुरुआती मैचों के बाद चुनौतीपूर्ण हालात का वर्णन किया और अपनी गलतियों को चुनौतीपूर्ण माना।
इससे पहले खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे रोजर फेडरर को अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा था। मैच में जोकोविच ने इस्नर की आक्रमक सर्विस को बहुत ही अच्छी तरह से खेला और अपने आप को विजेता के रुप में पेश किया। साथ ही इस्नर में भी सराहनीय खेल दिखाते हुए जोकोविच को चुनौती दी, लेकिन सफल नहीं हो सके। इस्नर ने मैच के खुशनुमा वातावरण को देखते हुए कहा कि काश मैं उन्हें उत्साहित करने के लिए अपना थोड़ा और समय दे पाता।
गौरतलब है कि 1972 के बाद से 33 साल के जॉन इस्नर साल के अंतिम टूर्नामेंट में खेलने वाले सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी हैं।
इस मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी मौजूद थे। इसपर जोकोविच ने कहा कि बड़े फुटबॉल स्टार और उनके जैसे स्पोर्ट्स सितारों द्वारा कोर्ट में टेनिस देखने से अच्छा लगता है। मैच जीतने के बाद उन्होंने कहा कि जीत, यह सबसे महत्वपूर्ण बात है। गौरतलब है कि जोकोविच पिछले साल अपने शुरुआती राउंड-रॉबिन चरण से आगे नहीं बढ़ सके थे।