mynation_hindi

अमेरिकी ओपन पर नोवाक जोकोविक का कब्जा, 14वां ग्रैंड स्लैम जीत की पीट सैम्प्रास की बराबरी

Published : Sep 19, 2018, 09:17 AM IST
अमेरिकी ओपन पर नोवाक जोकोविक का कब्जा, 14वां ग्रैंड स्लैम जीत की पीट सैम्प्रास की बराबरी

सार

टेनिस में साल के आखिरी ग्रैड स्लैम अमेरिकी ओपने जीतत कर सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जौकोविच ने ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में अमेरिका के महान खिलाड़ी पीट सैम्प्रास की बराबरी कर ली है। 31 साल के जोकोविच ने अमेरिकी ओपन के फाइनल में अर्जेंटीना के वर्ल्ड नंबर-3 जुआन मार्टिन डेल पोट्रो को हराया। प्रोट्रो 2009 के बाद दूसरी बार अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचे थे।

विश्व के छठे नंबर के खिलाड़ी 31 साल के जोकोविच ने डेल पोट्रो को 6-3, 7-6(7/4), 6-3 से सीधे सेटों में हराया। इस जीत के साथ ही जोकोविच ने 14वे ग्रैंड स्लैम पर कब्जा जमाया और अमेरिका के पूर्व टेनिस खिलाड़ी पीट सैम्प्रास की बराबरी कर ली। 

 

इस जीत के बाद जोकोविच ने सैम्प्रास को अपना आदर्श बताया।

अमेरिकी ओपन जीतने के बाद नोवाक जोकोविच डेल पोट्रो से गले मिले। पोट्रो ने भी जोकोविच को जीत पर बधाई दी।

 


नोवाक जोकोविच ने इस विम्बलडन भी जीता था। 14 ग्रैंड स्लैम जीतने के बाद अब जोकोविच से आगे रोजर फेडरर और राफेल नडाल ही हैं।


सबसे ज्यादा सिंगल्स ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी


1. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)- 20


2. राफेल नडाल (स्पेन)- 17


3. नोवाक जोकोविच (सर्बिया)- 14


3. पीट सैम्प्रास (अमेरिका)- 14

PREV

Latest Stories

पीएम मोदी ने हॉकी कप्तान और कोच से की बात, कहा- इतिहास लिखने के लिए आप सभी पर गर्व है
Tokyo Olympic 2020: सिल्वर मेडल पर रवि दहिया को पीएम मोदी ने दी बधाई, बोले- 15 अगस्त को मिलने को उत्सुक
'द ग्रेट खली' ने दहाड़ते हुए पाकिस्तान को दी चेतावनी