अमेरिकी ओपन पर नोवाक जोकोविक का कब्जा, 14वां ग्रैंड स्लैम जीत की पीट सैम्प्रास की बराबरी

By Team Mynation  |  First Published Sep 10, 2018, 11:10 AM IST

टेनिस में साल के आखिरी ग्रैड स्लैम अमेरिकी ओपने जीतत कर सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जौकोविच ने ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में अमेरिका के महान खिलाड़ी पीट सैम्प्रास की बराबरी कर ली है। 31 साल के जोकोविच ने अमेरिकी ओपन के फाइनल में अर्जेंटीना के वर्ल्ड नंबर-3 जुआन मार्टिन डेल पोट्रो को हराया। प्रोट्रो 2009 के बाद दूसरी बार अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचे थे।

विश्व के छठे नंबर के खिलाड़ी 31 साल के जोकोविच ने डेल पोट्रो को 6-3, 7-6(7/4), 6-3 से सीधे सेटों में हराया। इस जीत के साथ ही जोकोविच ने 14वे ग्रैंड स्लैम पर कब्जा जमाया और अमेरिका के पूर्व टेनिस खिलाड़ी पीट सैम्प्रास की बराबरी कर ली। 

 

From one champion to another.

These are the moments we love to see... pic.twitter.com/MfmZbWV0B1

— US Open Tennis (@usopen)

इस जीत के बाद जोकोविच ने सैम्प्रास को अपना आदर्श बताया।

Praise to an idol and a fellow competitor... shows some ❤ for Pete Sampras and his worthy opponent this evening. pic.twitter.com/Gl5MSwDkaU

— US Open Tennis (@usopen)

अमेरिकी ओपन जीतने के बाद नोवाक जोकोविच डेल पोट्रो से गले मिले। पोट्रो ने भी जोकोविच को जीत पर बधाई दी।

 

"I love you guys. I'm so happy to be back in the final against this magnificent idol and friend."

The outpouring of ❤ this evening has been unbeatable... 🙌 pic.twitter.com/cJoab1KpUf

— US Open Tennis (@usopen)


नोवाक जोकोविच ने इस विम्बलडन भी जीता था। 14 ग्रैंड स्लैम जीतने के बाद अब जोकोविच से आगे रोजर फेडरर और राफेल नडाल ही हैं।


सबसे ज्यादा सिंगल्स ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी


1. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)- 20


2. राफेल नडाल (स्पेन)- 17


3. नोवाक जोकोविच (सर्बिया)- 14


3. पीट सैम्प्रास (अमेरिका)- 14

click me!