mynation_hindi

राफेल नडाल को हराकर 12वीं बार विम्बलडन के फाइनल में पहुंचे रोजर फेडरर

Published : Jul 13, 2019, 03:46 PM IST
राफेल नडाल को हराकर 12वीं बार विम्बलडन के फाइनल में पहुंचे रोजर फेडरर

सार

फेडरर और नडाल के बीच हुए सेमीफाइनल के हाई वोल्टेज मुकाबले का पहला सेट करीबन 51 मिनट तक चला। जिसमें फेडरर ने जीत हासिल करके 1-0 से बढ़त बनाई। दूसरे सेट में नडाल ने फेडरर को बुरी तरहा पछाड़ दिया। इस सेट को नडाल ने 6-1 से अपने नाम किया। दूसरे सेट में फेडरर ने 11 गलतियां की। तीसरे सेट में फेडरर ने वापसी करते हुए सेट को 6-3 से अपने नाम किया। चौथे सेट में फेडरर को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। इस सेट में आखिरी अंक के लिए पांच बार ड्यूस हुआ। आखिर में फेडरर ने चौथा सेट 6-4 से जीतकर फाइनल में जगह बनाई।   

लंदन. स्विजरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी और ग्रास कोर्ट किंग रोजर फेडरर ने विंबलडन के सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी चिर प्रतिद्वंदी स्पेन के राफेल नडाल को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अब उनका खिताबी मुकाबला दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच से होगा। अपने मुकाबले में फेडरर ने नडाल को 7-6(3), 1-6, 6-3, 6-4 से हराया है। दोनों के बीच आखिरी सेट के लिए कड़ा मुकाबला हुआ। फेडरर 12वीं बार विम्बलडन के फाइनल में पहुंचे हैं। 

दोनों के बीच हुआ कड़ा मुकाबला
फेडरर और नडाल के बीच हुए सेमीफाइनल के हाई वोल्टेज मुकाबले का पहला सेट करीबन 51 मिनट तक चला। जिसमें फेडरर ने जीत हासिल करके 1-0 से बढ़त बनाई। दूसरे सेट में नडाल ने फेडरर को बुरी तरहा पछाड़ दिया। इस सेट को नडाल ने 6-1 से अपने नाम किया। दूसरे सेट में फेडरर ने 11 गलतियां की। तीसरे सेट में फेडरर ने वापसी करते हुए सेट को 6-3 से अपने नाम किया। चौथे सेट में फेडरर को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। इस सेट में आखिरी अंक के लिए पांच बार ड्यूस हुआ। आखिर में फेडरर ने चौथा सेट 6-4 से जीतकर फाइनल में जगह बनाई। 

छठी बार फाइनल में पहुंचे जोकोविच
वहीं दूसरे सेमीफाइनल में जोकोविच ने अपने मुकाबले में रॉबर्टों बातिस्ता आगुट को 6-2, 4-6, 6-3, 6-2 से हराया। जोकोविच छठी बार विम्बलडन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं। 25 बार ग्रैंडस्लेम टूर्नामेंट के फाइनल में खेल चुके जोकोविच की नजर अपने 16 वें खिताब पर रहेगी।

PREV

Recommended Stories

60 सेकेंड रूल से 'धर्मसंकट' में गेदबाज, यूं बना परेशानी का सबब
India vs England - इंडिया जीती तो मैदान में नाचने लगे Virat Kohli