मेलबर्न वनडे में टीम इंडिया की जीत के हीरो लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव रहे। सचिन, सहवाग, लक्ष्मण, माइकल वान और माइकल क्लार्क ने पढ़े भारतीय टीम की शान में कसीदे।
भारत की ऑस्ट्रेलिया पर वनडे सीरीज में ऐतिहासिक जीत के बाद दिग्गज खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की शान में कसीदे पढ़े हैं। सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम ने उम्दा खेल दिखाया और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में तीसरा वनडे जीत इतिहास रच दिया। भारत ने टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज भी अपने नाम की है।
मेलबर्न वनडे में टीम इंडिया की जीत के हीरो लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव रहे। युजवेंद्र ने जहां मेजबान टीम के 6 विकेट झटककर उसे बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया, वहीं अनुभवी धोनी के नाबाद 87 रन और केदार जाधव के नाबाद 61 रन की बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हरा दिया। इसके बाद क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की है।
Thank you to all the fans who came out in numbers to support 🙏🙏 pic.twitter.com/7YDQzqTmU3
— BCCI (@BCCI)Another Trophy in the cabinet. 2-1 🇮🇳🇮🇳
Jai Hind pic.twitter.com/oq101deoed
महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने टीम की तारीफ में कहा, 'टीम ने वनडे सीरीज में भी बेहतरीन खेल दिखाया। इस दौरे को भारत ने उम्दा क्रिकेट के साथ अंजाम पर पहुंचाया है। केदार जाधव को देखकर अच्छा लगा, मौका मिलते ही उन्होंने उम्दा खेल दिखाया और धोनी का बेहतरीन साथ निभाया। धोनी ने इस मैच में भी एंकर का रोल अदा किया।'
Solid team effort to win the ODI series as well and finish a tour filled with excellent cricket.
Happy to see stand up and deliver when given the opportunity and support , who once again played the role of the anchor beautifully! pic.twitter.com/okwQPXFwsr
पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने खास अंदाज में ट्वीट करते हुए कहा, 'ओम फिनिशाय नम:।'
Om Finishaya Namah !
Test Series ✔️
ODI Series ✔️
वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, 'धोनी और केदार जाधव ने शानदार ढंग से महत्वपूर्ण पारियां खेली। इसकी बदौलत भारत ने यहां टेस्ट के साथ वनडे सीरीज भी जीत ली। टीम इंडिया के लिए यह दौरा बेहद खास रहा है।'
Wonderful calm, composed innings from Dhoni and Kedar Jadhav playing a very important hand. So India do the double, win the test and the one-day series as well. This has been a very fruitful Australia tour for Team India .
— VVS Laxman (@VVSLaxman281)ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, 'भारत की एक और सीरीज जीत। बधाई। ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीनों ही फॉर्मेट में काफी मेहनत करनी है।'
Another series win for team 🇮🇳 congratulations. 🇦🇺 with lots of work to do in all three formats 🏏
— Michael Clarke (@MClarke23)इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा, 'भारत एक शानदार टीम है।' उन्होंने धोनी की पारी की खुलकर सराहना की।
That’s what you call ‘Timing a chase’ !! is one cool cucumber ... Great tension at the ... India are a fantastic cricket team ...
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan)