mynation_hindi

संजीव ने साधा सिल्वर पर निशाना, खुशी से झूमा परिवार

Published : Sep 09, 2018, 12:38 AM IST

एशियन गेम्स में यमुनानगर के निशानेबाज संजीव राजपूत ने भी देश की झोली में मेडल डाला है। इस बार संजीव राजपूत गोल्ड से तो चूक गए लेकिन सिल्वर मेडल लाकर देश का नाम रोशन किया है। संजीव के निशाना लगाते ही परिवार के लोग खुशी से झूम उठे। 

एशियन गेम्स में यमुनानगर के निशानेबाज संजीव राजपूत ने भी देश की झोली में मेडल डाला है। इस बार संजीव राजपूत गोल्ड से तो चूक गए लेकिन सिल्वर मेडल लाकर देश का नाम रोशन किया है। संजीव के निशाना लगाते ही परिवार के लोग खुशी से झूम उठे। मेडल के मिलते ही संजीव के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया और परिवार के लोग भी आपस मे लडडू खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा करते नजर आए।
 

03:29कोरोनावायरस के चलते क्या इस साल नहीं हो पाएगा आईपीएल?01:282019 रहा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम01:25अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने यूनीसेफ के साथ बढ़ाई अपनी साझेदारी00:47केएल राहुल बने किंग्स XI पंजाब के नए कप्तान01:142019 में एक दिवसीय मैचों में रनों के मामलें में विराट कोहली को रोहित शर्मा ने छोड़ा पीछे01:35टी20 में रोहित शर्मा से रनों के मामलों में आगे निकले विराट कोहली01:34विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के शीर्ष पर पहुंचा भारत01:28चित्रेश नटसन: विश्व बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में बने मिस्टर यूनिवर्स01:25नामीबिया ने ओमान को हराया, पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के लिया क्वालिफाई01:2013 वर्ष के रौनक साधवानी बने चेस ग्रैंडमास्टर