विश्वकप में हिस्सा ले रहे निशानेबाजों रवि, दीपक को वायुसेना ने वापस बुलाया

Published : Feb 27, 2019, 05:18 PM IST
विश्वकप में हिस्सा ले रहे निशानेबाजों रवि, दीपक को वायुसेना ने वापस बुलाया

सार

- वायुसेना से निर्देश मिलने के बाद निशानेबाज रवि ने कहा, ‘मैं सीमा पर जाने के लिए तैयार हूं। पढ़ाई और खेल बाद में आते हैं। हमें हमेशा अपने देश की सेवा के लिए तैयार रहना होगा।’ 

विश्व कप में भाग लेने वाले भारतीय निशानेबाज रवि कुमार और दीपक कुमार को भारतीय वायुसेना ने काम पर लौटने के लिए कहा है। दोनों वायुसेना में सेवारात हैं। इस पर दोनों निशानेबाजों ने कहा कि यह एक नियमित प्रक्रिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के मद्देजनर वे ‘प्रोटोकॉल के तहत इस तरह के निर्देशों’ की उम्मीद करते हैं। 

पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकी हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना के नियंत्रण रेखा यानी एलओसी के पार आतंकवादी ठिकानों पर बमबारी के बाद भारत के प्रमुख शहरों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। 

आईएसएसएफ विश्व कप के कांस्य पदक विजेता रवि ने कहा, ‘वायुसेना खेल नियंत्रण बोर्ड के सचिव ने हमसे बात की। यह प्रत्येक टूर्नामेंट के बाद आम प्रक्रिया है और हमसे हमारी योजनाओं के बारे में पूछा जाता है। हमें निर्देश जारी किए जाएंगे और हम वर्तमान स्थिति में प्रोटोकॉल का अनुसरण करेंगे।’

वायुसेना में जूनियर वारंट अधिकारी रवि ने कहा, ‘मैं जरूरत पड़ने पर सीमा पर जाने के लिए तैयार हूं। पढ़ाई और खेल बाद में आते हैं। हमें हमेशा अपने देश की सेवा के लिए तत्पर रहना होगा।’ 

दीपक सार्जेंट हैं। ये दोनों निशानेबाज दस मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम के फाइनल्स में जगह नहीं बना पाने के कारण डा कर्णी सिंह शूटिंग रेंज छोड़कर चले गये। दीपक ने कहा, ‘हमें कमांडेंट ने बुलाया है लेकिन प्रत्येक टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद यह आम प्रक्रिया है। देखते हैं कि वह हमसे क्या बात करते हैं। हम निर्देशों का पालन करेंगे।’

PREV

Recommended Stories

60 सेकेंड रूल से 'धर्मसंकट' में गेदबाज, यूं बना परेशानी का सबब
India vs England - इंडिया जीती तो मैदान में नाचने लगे Virat Kohli