कोहली का संघर्ष गया बेकार, एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड से हारी टीम इंडिया

By Team Mynation  |  First Published Aug 4, 2018, 5:34 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हरा दिया। दूसरी पारी में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट बेन स्टोक्स ने लिए। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

मैच के चौथे दिन बेन स्टोक्स ने घातक गेंदबाजी कर के भारतीय टीम की कमर तोड़ दी। विराट कोहली के विकेट गिरने के साथ ही भारतीय उम्मीदें धूमिल होने लगी थीं। हार्दिक पंड्या ने अंत तक संघर्ष किया लेकिन वो प्रयास नाकाफी रहा। 31 रन बना कर हार्दिक भी पवैलियन लौट गए भारत लक्ष्य हासिल करने से चूक गया। 


इस मैच में भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने पहली पारी में शानदार शतक लगाया जिसकी तारीफ पूरी दुनिया में हुई क्योंकि अकेले खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड के खिलाड़ियों की रात की नींद हराम कर दी थी। इंग्लैंड ने पहली पारी में 13 रनों की बढ़त हासिल की थी और भारत को आखिरी पारी में 194 रनों का लक्ष्य इस मैच को जीतने के लिए मिला था। दूसरी पारी में भी विराट जमे लेकिन खतरनाक तरीके से स्विंग हो रही गेंदों के सामने बाकी भारतीय बल्लेबाज़ लाचार रहे। विराट ने दूसरी पारी में 51 रन बनाए।


टीम के ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय दूसरी पारी में भी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए। वो महज 6 रन के निजी स्कोर पर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को भी ब्रॉड ने अपना शिकार बनाया। धवन 13 रन बनाकर ब्रॉड की गेंद पर बेयरस्टो के हाथों कैच आउट हो गए। लोकेश राहुल को बेन स्टोक्स ने 13 रन पर बेयरस्टो के हाथों कैच आउट करवा दिया। रहाणे 2 रन के स्कोर पर सैम कुर्रन की गेंद के शिकार बने। आर अश्विन को बल्लेबाजी के लिए उपर बुलाया गया लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो जबकि एंडरसन, बेन स्टोक्स व सैम कुर्रन ने एक-एक विकेट लिए।
 

भारत की हार पर माय नेशन  का विश्लेषण देखिए

click me!