अपडेट हुए डकवर्थ लुईस नियम, 30 सितंबर से होंगे प्रभावी

By PTI BhashaFirst Published Sep 29, 2018, 6:11 PM IST
Highlights

डकवर्थ लुईस पद्धति का नया संस्करण 2014 में शुरू किया गया था, जो 700 वनडे और 428 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से मिली सूचना पर आधारित है। 

आईसीसी ने शनिवार को डकवर्थ लुईस पद्धति और इसकी आचार संहिता को अपडेट करने की घोषणा कर दी है। यह 30 सितंबर से प्रभाव में आएगी। डकवर्थ लुईस पद्धति का नया संस्करण 2014 में शुरू किया गया था, जो 700 वनडे और 428 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से मिली सूचना पर आधारित है। 

आईसीसी ने कहा, ‘फिर से पुष्टि हो गई है कि डीएलएस प्रणाली का एक संस्करण सभी प्रारूपों के लिए अनुकूल है। ’क्रिकेट संचालन संस्था ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता के मौजूदा अपराधों में नए अपराध भी शामिल किये हैं तथा कुछ मौजूदा अपराध में जुर्माने के स्तर को बदला है। 

इन नए अपराधों में लेवल दो, तीन में गेंद से छेड़छाड़ को छोड़कर धोखाधड़ी से अनुचित फायदा उठाने का प्रयास करना शामिल है। लेवल तीन अपराध के लिए अधिकतम सजा को आठ निलंबन अंक से बढ़ाकर 12 निलंबन अंक (छह टेस्ट मैच या 12 वनडे के बराबर) कर दिया है। 

विश्व कप में एक साल से भी कम समय बचा है आईसीसी ने मौजूदा खेल की स्थितियों में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। ये सभी बदलाव 30 सितंबर से प्रभावी होंगे। इस दिन किम्बरले में दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे खेला जाएगा। 
 

click me!