महिला वर्ल्ड टी-20: मैच से पहले हरमनप्रीत की दरियादिली ने जीता हर दिल

By Team MyNation  |  First Published Nov 13, 2018, 4:44 PM IST

पाकिस्तान के साथ महिला वर्ल्ड टी20 मुकाबले में हुई इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान की हो रही है प्रशंसा।

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत न सिर्फ बल्लेबाजी से बल्कि अपनी दरियादिली से भी सबका दिल जीत रही हैं। रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 ग्रुप-बी के एक मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि हरमनप्रीत खेल प्रेमियों के लिए 'खास' हो गईं। सोशल मीडिया पर उनकी जमकर प्रशंसा हो रही है। 

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के नियमों के अनुसार किसी भी मुकाबले से पहले खेलने वाली दोनों टीमों का राष्ट्रगान बजता है। रविवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। भारत और पाकिस्तान की टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर खड़ी थीं। उनके आगे एक कतार में बच्चे खड़े थे। इन्हें मस्कट के तौर पर खड़ा करने की परंपरा बनी हुई है। लेकिन जब भारत का राष्ट्रीय गान बज रहा था तो हरमनप्रीत के आगे खड़ी बच्ची गिरने लगी। हरमनप्रीत ने उसे हाथ से थाम लिया और राष्ट्रगान खत्म होने तक संभाले रखा। राष्ट्रगान खत्म होते ही उन्होंने बच्ची को गोद में उठा लिया और अधिकारियों के पास ले गईं। उनके इस काम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। किसी फैन ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, जो वायरल हो गया।

pic.twitter.com/06Q3KxvfMU

— Mushfiqur Fan (@NaaginDance)

यह भी पढ़ें - महिला विश्व टी20: भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया

29 साल की हरमनप्रीत ने पिछले हफ्ते टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 51 गेंदों में आतिशी शतक लगाया था। वह टी-20 में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। वहीं भारत ने रविवार के मुकाबले में पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया था। 
 

click me!