mynation_hindi

विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप की तैयारी में जुटे पहलवान, चुने गए 20 में से 10 पहलवान हरियाणा से

manish masoom |  
Published : Sep 09, 2018, 12:35 AM IST

हरियाणा के जूनियर पहलवान भी एशियन एशियन गेम्स की तरह ही विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में जलवा दिखाने को तैयार हैं। सोनीपत के साई केंद्र में ग्रीको रोमन और फ्रीस्टाइल के 20 पहलवान मेडल जीतने की तैयारी में जुट गए हैं। विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप 17 से 23 सितंबर तक स्लोवाकिया में आयोजित हो रही है।

हरियाणा के जूनियर पहलवान भी एशियन एशियन गेम्स की तरह ही विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में जलवा दिखाने को तैयार हैं। सोनीपत के साई केंद्र में ग्रीको रोमन और फ्रीस्टाइल के 20 पहलवान मेडल जीतने की तैयारी में जुट गए हैं। विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप 17 से 23 सितंबर तक स्कोलाविया में आयोजित हो रही है।

विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप चयनित पहलवानों में सबसे ज्यादा हरियाणा से हैं। प्रदेश से 10 पहलवानों का चयन किया गया है। साई खेल केंद्र के मैट पर पसीना बहा रहे यह देश के होनहार जूनियर खिलाड़ी हैं जो विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप के लिए दिन रात एक किए हुए हैं। कुल 20 पहलवानों में फ्रीस्टाइल से 10 पहलवान और ग्रीको रोमन के 10 पहलवान शामिल हैं।
 

03:29कोरोनावायरस के चलते क्या इस साल नहीं हो पाएगा आईपीएल?01:282019 रहा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम01:25अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने यूनीसेफ के साथ बढ़ाई अपनी साझेदारी00:47केएल राहुल बने किंग्स XI पंजाब के नए कप्तान01:142019 में एक दिवसीय मैचों में रनों के मामलें में विराट कोहली को रोहित शर्मा ने छोड़ा पीछे01:35टी20 में रोहित शर्मा से रनों के मामलों में आगे निकले विराट कोहली01:34विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के शीर्ष पर पहुंचा भारत01:28चित्रेश नटसन: विश्व बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में बने मिस्टर यूनिवर्स01:25नामीबिया ने ओमान को हराया, पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के लिया क्वालिफाई01:2013 वर्ष के रौनक साधवानी बने चेस ग्रैंडमास्टर