AIIMS Raipur Recruitment 2024: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर में सीनियर रेजिडेंट के 82 पदों पर भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 23 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, योग्यता, और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां यहां जानें।
AIIMS Raipur Recruitment 2024: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS ) रायपुर ने सीनियर रेजिडेंट (नॉन एजूकेशनल) के 82 पोस्ट पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। योग्य उम्मीदवार एम्स की ऑफिसियल वेबसाइट aiimsraipur.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत वॉक-इन-इंटरव्यू 23 अगस्त 2024 को आयोजित किया जाएगा। इंटरव्यू में चयन 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर किया जाएगा। अगली वॉक-इन-इंटरव्यू की डेट एम्स रायपुर की वेबसाइट पर घोषित की जाएगी।
एम्स रायपुर भर्ती में सेलेक्ट कैंडिडेटों को कितना मिलेगा वेतन?
सफल कैंडिडेटों को 67,700 रुपये के साथ सामान्य भत्ते और NPA (यदि लागू हो) के अनुसार वेतन दिया जाएगा।
एम्स रायपुर भर्ती 2024 की आयु सीमा कितनी है?
उम्मीदवार की मैक्सिमम एज लिमिट 45 वर्ष है।
एम्स रायपुर भर्ती 2024 के लिए आवश्यक योग्यता क्या है?
कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित सब्जेक्ट में पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री (MD/MS/DNB/डिप्लोमा) होनी चाहिए। सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट को DMC/DDC/MCI/स्टेट रजिस्ट्रेशन सार्टिफिकेट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
एम्स रायपुर भर्ती 2024 में कैटेगरी वाइज कितनी पोस्ट हैं?
अनारक्षित (UR): 17 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 29 पद
अनुसूचित जाति (SC): 22 पद
अनुसूचित जनजाति (ST): 08 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 06 पोस्ट (जिसमें PwBD के 3 पद शामिल हैं)
अप्लाई प्रॉसेस और शुल्क
जनरल, OBC, और EWS कैटेगरी के कैंडिडेटों को 1,000 रुपये एप्लीकेशन फीस का पेमेंट करना होगा। हालांकि, महिलाओं, SC, ST, PWBD और भूतपूर्व सैनिकों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
क्या है सेलेक्शन प्रॉसेस?
सेलेक्शन प्रॉसेस इंटरव्यू बेस्ड पर होगा। साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों को उनकी शैक्षिक योग्यता, अनुभव, और अन्य मानदंडों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। यदि बड़ी संख्या में एप्लीकेशन प्राप्त होते हैं, तो रिटेन एग्जाम भी आयोजित किया जा सकता है। कैंडिडेटों को वॉक-इन-इंटरव्यू के दिन सुबह 09:30 से 10:30 बजे के बीच रिपोर्ट करना अनिवार्य है। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी और अगले वॉक-इन-इंटरव्यू की डेट के लिए एम्स रायपुर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं। इस प्रकार, यह भर्ती मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक कैंडिडेटों के लिए एक सुनहरा अवसर है।
ये भी पढ़ें...
लेटेस्ट ऑफर: Jio के 5 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, टैरिफ हाइक के बाद भी कीमत 300 से कम