नई दिल्ली। जुलाई 2024 की शुरुआत में प्रमुख प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है, जिससे सस्ते रिचार्ज प्लान ढूंढना मोबाइल यूजर्स के लिए और भी मुश्किल हो गया है। लेकिन, अगर हम कहें कि टैरिफ बढ़ोत्तरी के बावजूद Jio अभी भी 200 रुपये से कम में सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान ऑफर कर रहा है, तो आप निश्चित रूप से इस प्लान के फायदे देखना चाहेंगे। इस आर्टिकल में हम आपको Jio के 5 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 300 रुपये से कम है।

Jio के 5 सबसे सस्ते मोबाइल रिचार्ज प्लान
1. Jio 199 रुपये का प्लान
वैलिडिटी: 18 दिन
डेटा: 27GB, 1.5GB/दिन
कॉलिंग: अनलिमिटेड
SMS: 100 SMS/दिन
सब्सक्रिप्शन: JioTV, JioCinema, JioCloud

2. Jio 209 रुपये का प्लान
वैलिडिटी: 22 दिन
डेटा: 22GB, 1GB/दिन
कॉलिंग: अनलिमिटेड
SMS: 100 SMS/दिन
सब्सक्रिप्शन: JioTV, JioCinema, JioCloud

3. Jio 239 रुपये का प्लान
वैलिडिटी: 22 दिन
डेटा: 33GB, 1.5GB/दिन
कॉलिंग: अनलिमिटेड
SMS: 100 SMS/दिन
सब्सक्रिप्शन: JioTV, JioCinema, JioCloud

4. Jio249 रुपये का प्लान
वैलिडिटी: 28 दिन
डेटा: 28GB, 1GB/दिन
कॉलिंग: अनलिमिटेड
SMS: 100 SMS/दिन
सब्सक्रिप्शन: JioTV, JioCinema, JioCloud

5. Jio299 रुपये का प्लान
वैलिडिटी: 28 दिन
डेटा: 42GB, 1.5GB/दिन
कॉलिंग: अनलिमिटेड
SMS: 100 SMS/दिन
सब्सक्रिप्शन: JioTV, JioCinema, JioCloud

कौन सा रिचार्ज प्लान आपके लिए सही है?
अगर आप कम कीमत में ज्यादा डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा चाहते हैं, तो 199 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेहतर है, लेकिन इसकी वैलिडिटी केवल 18 दिन है। अगर आपको थोड़ी ज्यादा वैलिडिटी चाहिए, तो 209 रुपये और 239 रुपये के प्लान चुन सकते हैं। वहीं 28 दिन की वैलिडिटी और अधिक डेटा के लिए 249 रुपये और 299 रुपये वाले प्लान बेहतर हैं। इन सभी प्लान्स में आपको डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और Jio के लोकप्रिय ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। अपनी जरूरत के अनुसार सही प्लान चुनें और टैरिफ हाइक के बावजूद सस्ती सर्विस का फायदा उठाएं।

 


ये भी पढ़ें...
रक्षा बंधन 2024: 19 अगस्त को किन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट