अब यात्रा के दौरान प्लेन में ले गए ये सामान, तो भरना पड़ेगा जुर्माना- चेंज हो गए Airport के लगेज रूल

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Jul 6, 2024, 4:05 PM IST

Airport Rules Change: अक्सर लोगों को यह नहीं पता होता कि फ्लाइट में किन चीजों की अनुमति नहीं है। लेकिन फ्लाइट में यात्रा करने से पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है। खासकर दुबई जाने वाले यात्रियों के लिए।  

Airport Rules Change: सुरक्षित उड़ान को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट ने अपने नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। ये खास बदलाव दुबई फ्लाइट के यात्रियों के लिए हैं। आमतौर पर लोग केबिन बैग में जरूरी सामान जैसे दवाइयां आदि रख सकते हैं, लेकिन अब दुबई जाने वाली फ्लाइट में ऐसा नहीं हो सकेगा। आप सभी तरह की दवाइयां नहीं ले जा सकेंगे। नए नियमों के मुताबिक आपको सिर्फ अनुमति वाली चीजें ही ले जानी होंगी।

दुबई फ्लाइट बैगेज रूल्स में बदलाव
कई बार लोग अनजाने में अपने साथ ऐसी चीजें ले जाते हैं, जिन्हें फ्लाइट में ले जाना कानूनी क्राइम माना जा सकता है। दुबई फ्लाइट में चेक-इन लगेज के साथ केबिन बैगेज में क्या पैक किया जा सकता है और क्या नहीं। अगर आप UAE यानी दुबई जाने की योजना बना रहे हैं, तो यह आपके लिए काम की खबर है। दुबई की यात्रा के दौरान आपको कई नियमों का पालन करना होगा। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि वे अपने बैग में किस तरह का सामान ले जा सकते हैं।

बैग में नहीं ले जा सकते ये प्रोडक्ट 

  1. कोकीन, हेरोइन, खसखस ​​और चक्कर आने वाली नशीली दवाएं।
  2. पान के पत्ते और कुछ जड़ी-बूटियाँ आदि भी नहीं ले जा सकते।
  3. हाथी दांत, गैंडे के सींग, जुए के औजार, तीन परत वाले मछली पकड़ जाल।
  4. बहिष्कार किए गए देशों से इंपोट्रेड सामान ले जाना भी क्राइम माना जाएगा।
  5. प्रिंटेड मटीरियल, ऑइल पेंटिंग, फोटो, बुक व पत्थर की मूर्तियां भी नहीं ले जाई जा सकतीं।
  6. फेंक करेंसी और घर का बना खाना, घर का बना नॉनवेज भी नहीं ले जाया जा सकता।
  7. अगर कोई यात्री बैंड सामान ले जाता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

पैसे देकर ले जा सकते हैं ये प्रोडक्ट
दुबई की यात्रा के दौरान कई ऐसे प्रोडक्ट हैं, जिन्हें ले जाने के लिए आपको पहले पैसे देने होंगे। इस सूची में पौधे, उर्वरक, दवाइयां, मेडिकल इक्यूपमेंट, पुस्तकें, सौंदर्य प्रसाधन, ट्रांसमिशन और वायरलेस डिवाइस, एल्कोहलिक ड्रिंक, पर्सनल केयरिंग प्रोडक्ट, ई-सिगरेट और इलेक्ट्रॉनिक हुक्का शामिल हैं।

ये मेडिसिन भी नहीं ले जाई जा सकतीं

  • 1. बीटामेथोडोल
  • 2. अल्फा-मिथाइलफेनिडिल
  • 3. कैनबिस
  • 4. कोडोक्साइम
  • 5. फेंटेनल
  • 6. पोस्ता स्ट्रॉ कॉन्संट्रेट
  • 7. मेथाडोन
  • 8. अफीम
  • 9. ऑक्सीकोडोन
  • 10. ट्राइमेपेरिडीन
  • 11. फेनोपेरिडीन
  • 12. कैथेनोन
  • 13. कोडीन
  • 14. एम्फ़ैटेमिन

 


ये भी पढ़ें...
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बच्चों की अर्निंग पर टैक्स चुकाने के जारी किए रूल्स, जाने क्या है डिटेल 

click me!