Airtel का बड़ा ऐलान: वायनाड आपदा पीड़ितों को मिलेगा एक्स्ट्रा डेटा, फ्री कॉलिंग और वैलिडिटी!

By Surya Prakash TripathiFirst Published Aug 2, 2024, 9:23 AM IST
Highlights

केरल के वायनाड में आई प्राकृतिक आपदा के बाद भारती Airtel ने अपने चुनिंदा कस्टमर्स को एक्स्ट्रा वैलिडिटी, डेटा और मुफ्त कॉलिंग देकर बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। जानें कैसे Airtel अपने यूजर्स की मदद कर रहा है।

Airtel Latest Offer: भारती Airtel ने अपने चुनिंदा कस्टमर्स को एक्स्ट्रा वैलिडिटी, डेटा और मुफ्त कॉलिंग देकर बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। यह राहत Airtel के यूजर्स को केरल के वायनाड में आई प्राकृतिक आपदा के बाद दी जा रही है।

लैंडस्लाईड की वजह से अब तक केरल के वायनाड में हो चुकी है 320 मौतें
गौरतलब है कि मंगलवार को केरल के वायनाड में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में 320 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। 250 से ज्यादा लोग घायल हैं। ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। लैंडस्लाईड से आई इस तबाही में वायनाड में हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। Airtel ने इन आपदा प्रभावित कस्टमर्स को बिना किसी रिचार्ज या शुल्क के एक्स्ट्रा बेनीफिट देने का फैसला किया है। हालांकि, ये लाभ केवल वायनाड में Airtel यूजर्स को ही मिलेंगे। कंपनी ने कहा है कि प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों को रिचार्ज खत्म होने के बाद भी एक्स्ट्रा वैलिडिटी, डेटा और कॉलिंग जैसे लाभ दिए जाएंगे।

प्रीपेड यूजर्स को मिल रहे हैं क्या फायदे?
वायनाड में प्रीपेड Airtel सब्सक्राइबर्स को रिचार्ज खत्म होने के बाद एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जा रही है। इसका मतलब यह है कि जो लोग आपदा में फंसने की वजह से रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं, वे भी अब कॉल और इंटरनेट के जरिए दूसरों से जुड़े रह सकते हैं। तीन दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी के अलावा कंपनी रोजाना 1GB मोबाइल डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री SMS दे रही है।

पोस्टपेड यूजर्स को होंगे क्या बेनीफिट?
Airtel पोस्टपेड सर्विस का इस्तेमाल करने वाले वायनाड सब्सक्राइबर्स के लिए बिल पेमेंट की डेडलाइन 30 दिन बढ़ा दी गई है। इसका मतलब यह है कि वे अभी बिना पेमेंट किए एक और महीने तक अपनी सर्विस का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके बाद उन्हें अगली डेडलाइन पर एक साथ दो महीने का पेमेंट करने का ऑप्शन मिलेगा। आपको याद होगा कि पिछले महीने Airtel ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए थे। ऐसे में आपदा की स्थिति में यूजर्स को राहत देना एक पॉजिटिव कदम है और कंपनी मुश्किल वक्त में सब्सक्राइबर्स की मदद करने के लिए ऐसा कर रही है।


ये भी पढ़ें...
लेटेस्ट सरकारी नौकरियां: 12वीं पास के लिए रेलवे में नौकरी, 10 हजार से ज्यादा पोस्ट के लिए कैसे करें Apply

click me!