लो जी! इस महंगाई भरी गर्मी में लगा एक और झटका- इस कंपनी ने बढ़ा दिए दूध के रेट- आज से लागू हो गईं नई कीमतें

By Surya Prakash TripathiFirst Published Jun 3, 2024, 8:47 AM IST
Highlights

Amul Hikes Milk Price: इस भीषण गर्मी में देश में दूध के दाम भी 03 जून 2024 से 2 रूपए प्रतिलीटर के हिसाब से बढ़ गए। जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। देश के चर्चित मिल्क ब्रांड अमूल डेयरी ने ताजा पाउच दूध के रेट में ये बढ़ोत्तरी की है। 

Amul Hikes Milk Price: इस भीषण गर्मी में देश में दूध के दाम भी 03 जून 2024 से 2 रूपए प्रतिलीटर के हिसाब से बढ़ गए। जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। देश के चर्चित मिल्क ब्रांड अमूल डेयरी ने ताजा पाउच दूध के रेट में ये बढ़ोत्तरी की है। 

अमूल कंपनी ने 16 महीने बाद रेट बढ़ाने का दावा किया
गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ ( GCMMF) पूरे देश में दूध और दूध से बने प्रोडक्ट बेचती है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ताजा पाउच दूध में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि से MRP में 3-4 प्रतिशत की वृद्धि होती है, जो औसत खाद्य मुद्रास्फीति (Food inflation) से काफी कम है। कंपनी ने दावा किया कि दो रूपए की बढ़ोत्तरी करीब 16 महीने बाद की गई है। कंपनी के अनुसार इससे पहले फरवरी 2023 में दूध के रेट बढ़ाए गए थे। 

कंपनी ने कहा, 'रेट बढ़ाने से दूध प्रोडक्शन करने वाले किसानों को फायदा'
अमूल मिल्क कंपनी की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि दूध के रेट में बढ़ोत्तरी दूध के प्रोडक्शन और ऑपरेशन लागत बढ़ने के कारण की गई है। हमारे सदस्य संघों ने भी पिछले वर्ष की तुलना में किसानों की कीमतों में लगभग 6-8 प्रतिशत की वृद्धि की है।

अब अमूल ताजा दूध का एक लीटर का पाउच रेट क्या हो गया?
अमूल कंपनी (Amul Hikes Milk Price) की ओर से बताया गया कि अभी तक एक लीटर अमूल ताजा दूध का रेट 54 रुपए और अमूल गोल्ड का 66 रुपए था। 03 जून 2024 से ये रेट क्रमश: 56 और 68 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कंपनी ने कहा है कि "अमूल एक नीति के रूप में दूध और दूध प्रोडक्ट के लिए ग्राहको द्वारा पेमेंट किए गए 1 रुपये में से करीब 80 पैसा दूध प्रोडक्शन करने वाले किसानों को देता है। प्राइज रिवीजन से हमारे दूध उत्पादकों को लाभ मिलेगा और उन्हें ज्यादा दूध प्रोडक्शन के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी।


ये भी पढ़ें...
इंडियन एयर फोर्स में निकली भर्ती- पात्रता से लेकर लास्ट डेट तक देखे- अप्लाई करने का है ये पूरा प्रॉसेज

click me!