Indian Air Force Recruitment 2024: भारतीय वायु सेना (IAF) वर्तमान में अपनी 3 ब्रांचों- फ्लाइंग, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) और ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल) में रिक्त पदों को भरने के लिए स्वीकार कर रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक IAF वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।
Indian Air Force Recruitment 2024: भारतीय वायु सेना (IAF) वर्तमान में अपनी 3 ब्रांचों- फ्लाइंग, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) और ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल) में रिक्त पदों को भरने के लिए स्वीकार कर रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक IAF वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन विंडो 30 मई को खुली और 28 जून को बंद होगी। भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 304 सीटों को भरना है।
AFCAT वैकेंसी डिटेल
AFCAT ग्राउंड ड्यूटी नॉन- टेक्निकल
AFCAT Notification: Branch-wise eligibility details
एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक्स
एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग मैकेनिकल
ग्राउंड ड्यूटी नॉन-टेक्निकल
वेतन और भत्ते
फ्लाइंग ऑफिसर: 56,100 - 1,77,500 रुपये। आधिकारिक नोटिस के मुताबिक रिटेन एग्जाम और SSB टेस्ट पूरी तरह से प्रोबेशनल होंगे, बशर्ते कि वे निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करते हों। यदि रिटेन एग्जाम या AFSB टेस्टिंग से पहले या बाद में किसी भी समय सत्यापन पर यह पाया जाता है कि वे पात्रता की किसी भी शर्त को पूरा नहीं करते हैं, तो IAF द्वारा उनकी कैंडिडेट रद्द कर दी जाएगी। अधिक विस्तृत जानकारी के लिए कैंडिडेट आधिकारिक AFCAT भर्ती अधिसूचना की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें...
JEE एडवांस्ड 2024 प्रोविजनल आंसर की जारी-डाउनलोड करने के लिए फॉलों करें ये स्टेप-ऑब्जेक्शन के लिए सिर्फ 1 दिन