mynation_hindi

आयुष्मान कार्ड नहीं है? कोई बात नहीं! इन 5 सरकारी योजनाओं से भी मिलेगा फ्री इलाज

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 06, 2025, 05:59 PM IST
आयुष्मान कार्ड नहीं है? कोई बात नहीं! इन 5 सरकारी योजनाओं से भी मिलेगा फ्री इलाज

सार

Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड के अलावा भी भारत में कई सरकारी योजनाएं हैं जो सस्ता या मुफ्त इलाज उपलब्ध कराती हैं। जानें CGHS, ESIC, RBSK जैसी योजनाओं के बारे में विस्तार से।

 

Free Treatment Scheme: भारत में लाखों लोग आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज करवा रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके अलावा भी कई सरकारी योजनाएं हैं जो गरीबों, सरकारी कर्मचारियों और निजी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए सस्ता या मुफ्त इलाज प्रदान करती हैं? आइए जानते हैं ऐसी 5 योजनाओं के बारे में, जो बेहद शानदार हैं।

1. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना (State Health Insurance Scheme)

  • किन राज्यों में लागू? – हर राज्य की सरकार जरूरतमंद लोगों को मुफ्त या सस्ता इलाज देने के लिए यह योजना चलाती है।
  • क्या मिलेगा? – गरीब परिवारों को सरकारी और पैनल अस्पतालों में मुफ्त या सस्ते इलाज की सुविधा मिलती है।

2. सीजीएचएस (CGHS) – सरकारी कर्मचारियों के लिए

  • कौन-कौन पात्र हैं? – केंद्र सरकार के कर्मचारी, उनके परिवार और पेंशनर्स।
  • क्या मिलेगा? – देशभर के पैनल अस्पतालों में मुफ्त इलाज और दवाइयों की सुविधा।

3. आरबीएसके (RBSK) – बच्चों के लिए मुफ्त इलाज

  • कौन-कौन पात्र हैं? – जन्म से 18 साल तक के बच्चे।
  • क्या मिलेगा? – जन्मजात बीमारियों, विकलांगता और गंभीर बीमारियों का मुफ्त इलाज।

यह भी पढ़ें...10 साल तक इंतजार! लेकिन इस तरीके से जल्दी मिल सकता है US Green Card, जानें 5 आसान स्टेप्स!

4. ईएसआईसी (ESIC) – प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए

  • कौन-कौन पात्र हैं? – ऐसे कर्मचारी जिनका वेतन ₹21,000 या उससे कम हो।
  • क्या मिलेगा? – कर्मचारी और उनके परिवार को मुफ्त इलाज, दवाइयां और अस्पताल में भर्ती की सुविधा।

5. रेलवे, डिफेंस और PSU कर्मचारियों के लिए मेडिकल सुविधा

  • कौन-कौन पात्र हैं? – रेलवे, आर्मी, एयरफोर्स और सरकारी कंपनियों (PSU) के कर्मचारी।
  • क्या मिलेगा? – सरकारी अस्पतालों और मिलिट्री हॉस्पिटल में मुफ्त इलाज।

सरकारी अस्पतालों में इलाज क्यों कराएं?

  • अगर कोई सरकारी योजना न भी मिले, तो भी सरकारी अस्पतालों में सस्ता या मुफ्त इलाज मिल सकता है।
  • डॉक्टर की फीस ₹0 से ₹50 तक होती है।
  • एक्स-रे, ब्लड टेस्ट, MRI जैसी सुविधाएं बेहद सस्ते में।
  • जरूरी दवाइयां सरकारी अस्पतालों में मुफ्त मिलती हैं।

सही योजना चुनकर इलाज कराएं!
अगर आप फ्री या सस्ता इलाज पाना चाहते हैं, तो केवल आयुष्मान कार्ड पर निर्भर न रहें। ऊपर बताए गए सरकारी विकल्पों का फायदा उठाएं और समय पर अपना इलाज कराएं। आपको कौन सी योजना सबसे उपयोगी लगी? हमें कमेंट में बताएं! 

ये भी पढ़ें... PM-KISAN से PMFBY तक: किसानों के लिए रामबाण हैं सरकार की ये 5 योजनाएं
 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
सावधान! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 15 नियम, नुकसान से बचने के लिए अभी जान लें