अगर आप UPI के जरिए ATM से कैश निकालना चाहते हैं तो आपको एक बात का ध्यान रखना होगा। कैश निकालने से पहले चेक कर लें कि आपके UPI APP में UPI ATM ट्रांजेक्शन की सुविधा चालू है या नहीं।
How to withdraw cash without ATM: आज के टाइम पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की वजह से कैश ट्रांजेक्शन काफी कम हो गए हैं, लेकिन आज भी कई लोग ऐसे हैं, जो कैश में ही ट्रांजेक्शन करना पसंद करते हैं। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं और ऐसा होता है कि आपको कैश की जरूरत है, लेकिन आपके पास ATM कार्ड नहीं है तो परेशान न हों। आप ATM से कार्डलेस विड्रॉल भी कर सकते हैं। बिना ATM कार्ड के पैसे निकालने के लिए आपके पास बस आपका स्मार्टफोन होना चाहिए। आप अपने फोन में मौजूद UPI App के जरिए बिना कार्ड के ATM से कैश निकाल सकते हैं।
ATM कैश विड्रॉल सिस्टम को किया गया अपग्रेड
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ATM कैश विड्रॉल सिस्टम को इंटर ऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) में अपग्रेड कर दिया गया है। जिसकी वजह से अब आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किए बिना ATM से कैश निकाल सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके स्मार्टफोन में UPI इनेबल्ड ऐप जैसे BHIM, Paytm, G Pay, PhonePe होना चाहिए।
बिना कार्ड के ATM से कैश कैसे निकालें
ATM कैश विड्रॉल सिस्टम यूज करने से पहले रखें ये ध्यान
अगर आप UPI के जरिए ATM से कैश निकालना चाहते हैं, तो आपको एक बात का ध्यान रखना होगा। कैश निकालने से पहले चेक कर लें कि आपके UPI ऐप में UPI ATM ट्रांजेक्शन की सुविधा इनेबल है या नहीं। इतना ही नहीं जिस एटीएम से आप यूपीआई के जरिए पैसे निकाल रहे हैं, वह भी UPI सक्षम होना चाहिए अन्यथा आप नकदी नहीं निकाल पाएंगे।
ये भी पढ़ें...
सरकारी स्कीम्स: SBI vs Post Office, जानें 5 साल की FD पर कहां मिलेगा जबरदस्त फायदा