आयुष्मान भारत कार्ड खोने पर घबराएं नहीं, ये तरीका अपनाएं और इलाज पाएं

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published Sep 6, 2024, 12:28 PM IST
Highlights

आयुष्मान भारत कार्ड खोने पर घबराएं नहीं। इस आसान तरीके से अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर फ्री इलाज का लाभ उठाएं। जानें पूरी प्रक्रिया।

Ayushman Card Free Treatment: अगर आपका आयुष्मान भारत कार्ड खो गया है, तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। फ्री में इलाज करवाने का रास्ता अब भी खुला है। बस करना होगा एक छोटा सा काम, और आप सरकारी योजना के तहत मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी प्रक्रिया।

हर व्यक्ति नहीं ले पाता मेडिकल इंश्योरेंस

स्वास्थ्य किसी भी इंसान के जीवन का सबसे अहम पहलू होता है। अगर इंसान का स्वास्थ्य ठीक हो, तो वह जीवन की हर कठिनाई का सामना कर सकता है और जब अचानक से बीमारी घेर लेती है, तब इलाज के महंगे खर्चे चिंता का कारण बन जाते हैं। इसी कारण से बहुत से लोग अपनी सुरक्षा के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, ताकि बीमारी की स्थिति में संकट का सामना न करना पड़े। लेकिन हर कोई मेडिकल इंश्योरेंस नहीं ले पाता। खासकर गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए यह मुमकिन नहीं हो पाता।

आयुष्मान कार्ड खो जाने पर क्या करें?

कई बार ऐसा होता है कि लोगों से उनका आयुष्मान कार्ड खो जाता है। ऐसी स्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है। यदि आप अपना आयुष्मान कार्ड खो देते हैं, तो भी आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं। यहां जानें, इसके लिए आपको क्या करना होगा।

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करें: सबसे पहले, जिस अस्पताल में आप इलाज करवाना चाहते हैं, वहां जाएं और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दें। यह वही नंबर होना चाहिए, जो आपने आयुष्मान कार्ड बनवाते समय रजिस्टर्ड किया था।

आयुष्मान मित्र से संपर्क करें: हर आयुष्मान सूचीबद्ध अस्पताल में एक आयुष्मान मित्र नियुक्त होता है। यह आयुष्मान मित्र आपको इलाज के लिए गाइड करता है। आप इस मित्र से संपर्क कर सकते हैं और अपनी स्थिति के बारे में बता सकते हैं।

वेरिफिकेशन प्रक्रिया: आयुष्मान मित्र आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए आपका वेरिफिकेशन करेगा। वेरिफिकेशन सफल होते ही आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

फ्री में इलाज: वेरिफिकेशन के बाद, अस्पताल आपको योजना के तहत इलाज की सभी सुविधाएं प्रदान करेगा। इस तरह, बिना कार्ड के भी आप मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढें-लेटेस्ट ऑफर: Flipkart की बिग बिलियन डेज़ सेल की तारीख कन्फर्म, मिलेगा 80% तक का बंपर डिस्काउंट...

click me!