जानें 70 प्लस वालों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने का आसान प्रॉसेस

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published Oct 30, 2024, 8:01 AM IST
Highlights

जानें आयुष्मान कार्ड बनवाने की आसान प्रक्रिया 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बुजुर्गों को दिए गए इस विशेष लाभ के बारे में, जिसमें 5 लाख रुपये के इलाज की सुविधा है।

Ayushman Bharat: आयुष्मान भारत योजना के तहत हर साल प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज संभव है। यह गरीब और मिडिल क्लास के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। पहले इस योजना का लाभ केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए था, लेकिन हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को इसका लाभ उपलब्ध कराने का ऐलान किया था। आइए जानते हैं कि इस आयुष्मान कार्ड को बनवाने की प्रक्रिया क्या है।

70 साल से ज्यादा उम्र वालों को विशेष लाभ

योजना में 70 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए किसी भी प्रकार की इनकम क्राइटेरिया या अन्य शर्तें नहीं रखी गई हैं, जिससे सभी बुजुर्ग आसानी से इस योजना का लाभ ले सकते हैं। अगर पहले से ही उनके परिवार को आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है, तो उन्हें इसके अतिरिक्त 5 लाख रुपये तक का कवर दिया जाएगा।

क्या हैं जरूरी दस्तावेज?

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों की जरूरत होगी। ये दस्तावेज़ आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय अपलोड करने होंगे। पहचान सत्यापन के लिए आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, हाल की पासपोर्ट साइज फोटो और OTP वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर जरूरी होगा। 

आयुष्मान कार्ड बनवाने की ये है प्रॉसेस

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए pmjay.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट पर 'आभा रजिस्ट्रेशन' का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करके वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करें।
जब आपका आवेदन स्वीकार हो जाएगा, तो आपको इसकी जानकारी वेबसाइट पर दिखेगी। इसके बाद आप अपने आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
कार्ड डाउनलोड होने के बाद इसका प्रिंटआउट निकलवाएं और इसे अपने पास रखें।

ये भी पढें-दिवाली पर सुरक्षा के लिए रखें इन नंबरों को साथ, मुसीबत में आएंगे काम.

click me!