क्या पटाखों से हादसों का बीमा? जानें जरूरी बातें

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published Oct 28, 2024, 7:37 PM IST
Highlights

दिवाली पर पटाखों से होने वाले हादसों के लिए विशेष "फायर क्रेकर इंश्योरेंस" के फायदे, प्रीमियम और आवेदन के बारे में जानें।

Crackers Accident Insurance: भारत में दिवाली का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। हर साल दिवाली के मौके पर लोग पटाखे जलाते हैं और खूब उत्साह से अपने घरों को सजाते हैं। लेकिन, पटाखे फोड़ते समय अक्सर दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है। छोटे-मोटे से लेकर गंभीर हादसे तक हो सकते हैं, जिनसे लोग घायल हो सकते हैं या प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंच सकता है। सामान्य बीमा योजनाएं ऐसे दुर्घटनाओं को कवर नहीं करतीं। लेकिन इस बार दिवाली के लिए विशेष "फायर क्रेकर इंश्योरेंस" योजना शुरू की गई है। आइए जानते हैं कि यह बीमा क्या है और कैसे लिया जा सकता है।

फोनपे का फायरक्रैकर इंश्योरेंस

इस दिवाली, डिजिटल पेमेंट ऐप फोनपे ने फायरक्रैकर इंश्योरेंस नाम से एक विशेष योजना लॉन्च की है। यह इंश्योरेंस 10 दिनों के लिए वैलिड होगा और पटाखों से होने वाले हादसों में फाइनेंशियल सिक्योरिटी देगा। अगर दिवाली के दौरान पटाखे जलाते समय दुर्घटना होती है, तो यह बीमा योजना मेडिकल खर्चों के साथ-साथ एक्सीडेंटल डेथ कवरेज भी प्रदान करती है।

क्या-क्या फायदे?

इस योजना के तहत पॉलिसी होल्डर को 25,000 रुपये तक की हॉस्पिटलाइजेशन और एक्सीडेंटल डेथ कवरेज दी जाती है। यह बीमा पॉलिसी होल्डर के अलावा उसके पति या पत्नी और दो बच्चों को कवर करती है।

कितनी है प्रीमियम राशि?

फोनपे का फायरक्रैकर इंश्योरेंस बेहद किफायती है। इसका प्रीमियम केवल 9 रुपये है। यह बहुत ही कम लागत में एक अच्छा सुरक्षा कवच प्रदान करता है। इस योजना की कवरेज 25 अक्टूबर से लागू हो गई है, लेकिन जो लोग इसे 25 अक्टूबर के बाद खरीदेंगे, उनके लिए यह खरीदने की तारीख से शुरू होगी।

फोनपे ऐप से इंश्योरेंस कैसे खरीदें?

फोनपे फायरक्रैकर इंश्योरेंस को खरीदने का प्रॉसेस बहुत सरल है।सबसे पहले अपने फोन में फोनपे ऐप खोलें। ऐप के इंश्योरेंस सेक्शन में जाकर फायरक्रैकर इंश्योरेंस चुनें। इंश्योरेंस से संबंधित सभी कंडीशंस को ध्यान से पढ़ें। पॉलिसी होल्डर की पूरी जानकारी जैसे नाम, उम्र आदि दर्ज करें। पॉलिसी की जानकारी को रिव्यू करने के बाद पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें और 9 रुपये का भुगतान करें।

ये भी पढें- बच्चे का PAN Card बनवाना अब हुआ आसान, करें Online अप्लाई, जानें कैसे?

click me!