कौन हैं वेकर-उज-जमान, जो शेख हसीना के बाद संभाल सकते हैं बांग्लादेश की कमान

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Aug 5, 2024, 5:06 PM IST

बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वेकर-उज़-ज़मान ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद अंतरिम सरकार का गठन किया। जानिए जनरल वेकर-उज़-ज़मान के बारे में, उनकी शिक्षा, करियर और परिवार की जानकारी।

नई दिल्ली। शेख हसीना के बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देने और देश से भाग जाने के कुछ ही समय बाद सेना प्रमुख जनरल वेकर-उज-जमान ने घोषणा की कि वे अंतरिम सरकार बनाएंगे। दुनिया भर के कैमरों की निगाहों में वे एक मंच के सामने खड़े होकर कह रहे थे कि मैं पूरी जिम्मेदारी ले रहा हूं। 76 वर्षीय शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और बांग्लादेशी प्रधानमंत्री के आलीशान आवास गणभवन से भाग गईं, क्योकि प्रदर्शनकारियों ने इसके परिसर में धावा बोल दिया था।

बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने किया राष्ट्र को संबोधित
जनरल वेकर-उज-जमान ने अपनी सैन्य वर्दी और टोपी पहनकर राज्य टेलीविजन के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित किया। शेख हसीना के इस्तीफे की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा कि हम अंतरिम सरकार बनाएंगे। देश को बहुत नुकसान हुआ है, अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा है। कई लोग मारे गए हैं। अब हिंसा को रोकने का समय आ गया है। मुझे उम्मीद है कि मेरे भाषण के बाद स्थिति में सुधार होगा। 

कौन हैं जनरल वेकर-उज़-ज़मान, जो शेख हसीना की लेंगे जगह?
एक कैरियर इनफिंट्री ऑफिसर, उन्होंने सर्विस के लिए लगभग चार दशक समर्पित किए हैं, जिसमें संयुक्त राष्ट्र शांतिदूत के रूप में दो दौरे शामिल हैं। सेना प्रमुख के रूप में उनका कार्यकाल जून 2024 में शुरू हुआ। उन्होंने पूर्व जनरल SM शफीउद्दीन अहमद का स्थान लिया। जनरल वेकर-उज-जमान इनफिंट्री सेना बटालियन, स्वतंत्र इनफिंट्री सेना ब्रिगेड और इनफिंट्री सेना डिवीजन की कमान संभाल चुके हैं। उनकी स्टाफ नियुक्तियों में  इनफिंट्री सेना ब्रिगेड, स्कूल ऑफ इन्फैंट्री एंड टैक्टिक्स और सेना मुख्यालय आदि में भूमिकाएं शामिल हैं।

कहां से और कितना पढ़े लिखे हैं जनरल?
बांग्लादेश सैन्य अकादमी से शिक्षा प्राप्त करने वाले और मीरपुर में डिफेंस सर्विस एकेडमी और स्टाफ कॉलेज और UK में ज्वाइंट सर्विस कमान और स्टाफ कॉलेज में अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाने वाले जनरल वेकर-उज़-ज़मान के पास बांग्लादेश की नेशनल यूनिवर्सिटी और लंदन यूनिवर्सिटी के किंग्स कॉलेज दोनों से डिफेंस स्टडी में एडवांस डिग्री है। प्रधानमंत्री शेख हसीना के आर्म्ड फोर्स डिविजन में प्रींसिपल स्टाफ ऑफिसर के रूप में जनरल वकर-उज़-ज़मान नेशनल डिफेंस स्ट्रैटजी एंड इंटरनेशनल पीसकीपिंग स्थापना मामलों में गहराई से शामिल थे। 

दो बेटियों के पिता हैं जनरल वेकर-उज-जमान
सेना के मॉर्डनाईजेशन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उन्हें आर्मी मेडल ऑफ़ ग्लोरी (SGP) और असाधारण सेवा पदक (OSP) से सम्मानित किया गया। जनरल वेकर-उज़-ज़मान को खेल और खेलना  पसंद हैं। जनरल वेकर-उज़-ज़मान का जन्म 16 सितंबर 1966 (आयु 57) शेरपुर, पूर्वी पाकिस्तान, पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) में हुआ था। जनरल वाकर-उज-ज़मां के परिवार में पत्नी साराहनाज कमालिका ज़मां  और उनकी दो बेटियां  समीहा रईसा  और शायरा इब्नत हैं।

 


ये भी पढ़ें...
सरकारी स्कीम्स: रेलवे स्टेशनों पर अब मिलेगी ये खास सुविधा, चेक करें अपडेट

 

click me!