सरकारी स्कीम्स: रेलवे स्टेशनों पर अब मिलेगी ये खास सुविधा, चेक करें अपडेट

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Aug 5, 2024, 4:37 PM IST

भारतीय रेलवे ने राजस्थान के झुंझुनू रेलवे स्टेशन पर QR कोड के जरिए डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू की है। अब यात्रियों को UPI ID याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जानिए कैसे यह नई सेवा टिकट बुकिंग को आसान बनाएगी।

Railway Stations New Service: रेलवे ने अपने यात्रियों की एक बड़ी टेंशन दूर कर दी है। अब शहरों के रेलवे स्टेशनों के रिजर्वेशन काउंटरों पर QR कोड के जरिए पेमेंट शुरू हो गया है। इसी क्रम में झुंझुनू रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटरों पर QR कोड डिवाइस लगा दी गई हैं। इनके जरिए पेमेंट भी लिया जाने लगा है। इन डिवाइस को सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) ने लगाया है। इनके जरिए यात्री UPI के जरिए डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे।

अब स्टेशन पर यात्रियों को नहीं बतानी पड़ेगी  UPI ID
अभी तक यात्रियों को अपनी UPI ID बतानी पड़ती थी। इसमें सबसे बड़ी दिक्कत बुजुर्गों को होती थी। उन्हें UPI ID याद नहीं रहती थी और कई बार UPI ID ढूंढते-ढूंढते सिस्टम सॉफ्टवेयर में बुकिंग का समय खत्म हो जाता था। ऐसे में टिकट बुकिंग की प्रक्रिया फिर से करनी होगी। यात्री को टिकट काउंटर पर बताना होगा कि वह ऑनलाइन पेमेंट करना चाहता है। इसके बाद काउंटर पर बैठा क्लर्क सॉफ्टवेयर में ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन दर्ज करेगा।

हर टिकट के लिए होगा अलग कोड, जाने वजह
बता दें कि डिवाइस पर टिकट की राशि और QR कोड दिखाई देगा। इसे स्कैन करके पेमेंट करना होगा। पेमेंट होने के बाद ही यात्री का टिकट प्रिंट होगा। QR कोड डिवाइस पर हर टिकट के लिए अलग कोड जनरेट होगा। इसके साथ ही डिवाइस पर टिकट की राशि और UTS नंबर भी प्रिंट होगा। इससे यात्रियों को पेमेंट करने में कोई परेशानी नहीं होगी। दूसरी ओर, पश्चिम रेलवे ने उधना और छपरा के बीच विशेष किराए पर अनारक्षित विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चल्थान, बारडोली, नंदुरबार, अमलनेर, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर सिटी और बलिया स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में जनरल सेकेंड कैटेगरी के डिब्बे होंगे।

 


ये भी पढ़ें...
लेटेस्ट ऑफरः एयरपोर्ट लाउंज में फ्री इंट्री दिलाने वाले टॉप 10 डेबिट कार्ड्स, जानें इनके लाभ और विशेषताएं

click me!