बैंक लॉकर लेने से पहले जानें ये 4 जरूरी बातें, RBI के नए नियम लागू!

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Sep 5, 2024, 11:43 AM IST

अगर आप बैंक लॉकर लेना चाहते हैं, तो RBI के नए नियमों के बारे में जानें। RBI ने बैंक लॉकर नियमों में नए बदलाव किए हैं। जानें बैंक लॉकर लेते समय किन बातों का ध्यान रखें, ज़रूरी डाक्यूमेंट्स, फीस और RBI द्वारा किए गए नए नियमों की जानकारी।
 

Bank Locker Rules: क्या आप बैंक लॉकर लेने की योजना बना रहे हैं? अगर हां, तो इसके बारे में कुछ बेसिक बातें जानना जरूरी है। RBI ने हाल ही में लॉकर से जुड़े नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। इन्हें जानना भी अच्छा रहेगा। RBI के नियम बैंक लॉकर पर लागू होते हैं। RBI ने कहा है कि जिन ग्राहकों ने 31 दिसंबर या उससे पहले बैंक के साथ लॉकर के लिए समझौता किया है, उन्हें रिवाइज एग्रीमेंट पर सिग्नेचर करना होगा। फिर, इसे बैंक को भेजना होगा। आइए अब जानते हैं वो बातें जो लॉकर लेने से पहले आपको जानना जरूरी है।

1. बैंक लाॅकर खुलवाने से पहले रखें इस बात का ध्यान?
आपको बैंक लॉकर के लिए बैंक का सेलेक्शन समझदारी से करना होगा। सबसे पहले आपको अच्छी सर्विस वाला बैंक चुनना होगा। दूसरी बात, वह बैंक आपके घर के जितना करीब होगा, उतना ही अच्छा रहेगा। अगर आपका उस बैंक में पहले से ही सेविंग एकाउंट है, तो और भी बेहतर है। बैंक का चुनाव सोच-समझकर करना जरूरी है, क्योंकि एक बार लॉकर एकाउंट ओपेन कराने के बाद अगर आपको बैंक की सर्विस पसंद नहीं आई, तो आपको परेशानी होगी।

2. पहले से तैयार रखें ये जरूरी डाक्यूमेंट?
अगर आप किसी ऐसे बैंक में लॉकर एकाउंट खुलवाना चाहते हैं, जिसमें आपका पहले से एकाउंट नहीं है, तो बैंक आपसे पहले सेविंग या करंट एकाउंट ओपेने के लिए कह सकता है। इसके लिए आपके पास अपना पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान प्रमाण और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए। इसके अलावा पैन की भी जरूरत होगी। एड्रेस प्रूफ के लिए आप अपने आधार का इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. लॉकर में कौन-कौन सी चीजें रखने की अनुमति है?
आमतौर पर लॉकर का इस्तेमाल कीमती सामान रखने के लिए किया जाता है। खास तौर पर वे चीजें जिन्हें हम घर में रखना सुरक्षित नहीं समझते। इनमें आभूषण, लोन के कागजात, जमीन के डाक्यूमेंट, बर्थ और विवाह सार्टिफिकेट, बीमा पॉलिसी, सेविंग बांड आदि शामिल हैं। बैंक के साथ ग्राहक के समझौते में लॉकर के इस्तेमाल के रूल और शर्तें शामिल होती हैं।

4. लॉकर फीस कितनी लगेगी?
बैंक हर साल ग्राहक से लॉकर फीस लेता है। बैंक की एकाउंट के आधार पर फीस अलग-अलग हो सकती है। ज़्यादा भीड़-भाड़ वाले इलाकों में स्थित ब्रांचों में लॉकर फीस ज़्यादा हो सकती है। लॉकर खोलने से पहले फीस के बारे में ठीक से जानना आपके लिए ज़रूरी है। कई लोग पहले लॉकर खोल लेते हैं, लेकिन बाद में उन्हें फीस चुकाने में दिक्कत होती है। आप लॉकर फीस चुकाने के लिए ऑटो डेबिट सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे फिक्स डेट पर आपके सेविंग एकाउंट से फीस अपने आप कट जाएगी। लॉकर फीस चुकाने के लिए आपको बैंक ब्रांच में जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

 


ये भी पढ़ें...
शिक्षक दिवस पर गुरू को क्या दिया जाता है सेब? जाने सदियों पुरानी पंरपरा की इंटरेस्टिंग स्टोरी

 

 
 

click me!