Cyber ​​Crime: ये नंबर हमेशा रखें याद- इससे इंटरपेन्योर महिला ने बचा लिए करोड़ों- जरूर फॉलों करें ये 6 स्टेप

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published May 4, 2024, 10:42 AM IST

Cyber ​​Crime: बेंगलुरु की एक 52 वर्षीया इंटरपेन्योर महिला ऐसे ही जाल में फंसकर साइबर क्रिमिनलों के हाथों अपने  2.7 करोड़ रुपये गंवा दिए।अच्छी खबर है यह रही कि उसकी क्विक थिंकिंग और बेंगलुरु पुलिस के फास्ट वर्क की बदौलत उसे 1.7 करोड़ रुपये से अधिक की रकम वापस मिलने वाली है।  

Cyber ​​Crime: कल्पना करिए कि आप अपने फ़ोन पर स्क्रॉल कर रहे हैं तभी एक विज्ञापन पॉप अप होता है, जिसमें YouTube चैनल लाइक करके आसानी से पैसे कमाने का वादा किया जाता है। सच्चा होना अच्छा लगता है, है की नहीं? खैर, बेंगलुरु की एक 52 वर्षीया इंटरपेन्योर महिला ऐसे ही जाल में फंसकर साइबर क्रिमिनलों के हाथों अपने  2.7 करोड़ रुपये गंवा दिए।अच्छी खबर है यह रही कि उसकी क्विक थिंकिंग और बेंगलुरु पुलिस के फास्ट वर्क की बदौलत उसे 1.7 करोड़ रुपये से अधिक की रकम वापस मिलने वाली है। 

Cyber ​​Crime: इंटरपेन्योर महिला के साथ कैसे और कब हुई ठगी?
देश की हाईटेक सिटी बेंगलूरू की रहने वाली  इंटरपेन्योर महिला के साथ ऐसी ही एक घटना 6 से 22 अप्रैल के बीच घटी, जो बेहद चौकाने वाली है। इंटरपेन्योर महिला ने आसानी से पैसे कमाने के चक्कर में मोबाइल फोन एक लिंक के जरिए साइबर क्राइम का शिकार हो गई।  लिंक पर क्लिक करने के बाद महिला एक इंस्टाग्राम ग्रुप से जुड़ गईं। शुरू में उसे मॉनीटरी रिवार्ड के लिए YouTube चैनलों को लाइक करने का लालच दिया गया। फिर रुपए इन्वेस्टमेंट प्लान बताकर कम समय में दोगुना करने का झांसा दिया गया। महिला उन पर भरोसा करके अपना करोड़ों रुपए इन्वेस्ट कर दिया।

Cyber ​​Crime: कहां शिकायत करने पर महिला को मिली राहत?
19 अप्रैल को महिला को शक हुआ तो उसने अपने मित्र से सलाह ली। मित्र ने जब बताया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गई है, तो उसके होश उड़ गए। हालांकि उसने धैर्य से काम लेते हुए तत्काल नेशलन साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल कर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर एक्शन लेते हुए उन बैंक खातों को फ्रीज कर दिया, जिनमें पैसे ट्रांसफर हुए थे। जिसकी वजह से महिला के पैसे बच गए। कोर्ट के माध्यम से 1.70 करोड़ रुपए महिला को मिल चुके हैं। 30 लाख और मिलने की कानूनी प्रक्रिया चल रही है। 

Cyber ​​Crime: ठगी से बचने के लिए अपनाएं ये 6 उपाय

  1. आप भी अनजाने और अनचाहे इन्वेस्टमेंट अवसरों से सावधान रहें, विशेष रूप से उनसे जो कम मेहनत के साथ हाई रिटर्न का वादा करते हैं।
  2. यदि आपको कोई संदिग्ध लिंक या ऑफ़र प्राप्त होता है, तो उस पर क्लिक न करें!
  3. यदि आपको संदेह है कि आप साइबर क्राइम का शिकार हो गए हैं, तो राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराएं।
  4. सतर्क रहकर और कार्रवाई करके, आप खुद को साइबर अपराध घोटाले का अगला लक्ष्य बनने से बचा सकते हैं।
  5. याद रखें भले ही आप शिकार बन जाएं, बोलने से न डरें और जवाबी कार्रवाई करें।
  6. बेंगलुरु के इस बहादुर उद्यमी की तरह आपको भी अपना पैसा वापस मिल सकता है।

 

ये भी पढ़ें...
SMS या डिजीलॉकर-CBSE 10th, 12th Result 2024 चेक करने के ये हैं 4 शानदार तरीकें- स्टूडेंट्स नोट कर लें डिटेल्स

click me!