mynation_hindi

सावधान! न्यू ईयर पर सस्ते में होटल बुकिंग का झांसा देकर ऐसे हो रही ठगी

Rajkumar Upadhyaya |  
Published : Dec 31, 2024, 07:38 PM ISTUpdated : Dec 31, 2024, 07:40 PM IST
सावधान! न्यू ईयर पर सस्ते में होटल बुकिंग का झांसा देकर ऐसे हो रही ठगी

सार

नए साल के मौके पर साइबर ठग फर्जी मैसेज और लिंक के जरिए होटल बुकिंग के नाम पर ठगी कर रहे हैं। जानें कैसे सस्ते ऑफर्स के झांसे से बचें और सुरक्षित रहें।

नई दिल्ली। नया साल खुशियों का मौका लाता है। यह फैमिली और दोस्तों के साथ घूमने-फिरने का सबसे अच्छा समय होता है। लेकिन क्या आपने भी होटल बुकिंग के लिए एक सस्ता ऑफर देखा है, जो न्यू ईयर के बधाई संदेश के साथ आया है? अगर हां, तो सावधान हो जाइए, क्योंकि यह स्कैम हो सकता है। आइए इस बारे में डिटेल में जानते हैं।

कैसे हो रही है ठगी?

नए साल की शुरुआत के साथ ही साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं। वे फर्जी मैसेज और लिंक के जरिए होटल बुकिंग का झांसा देते हैं। ठग नकली वेबसाइट बनाकर लोगों को सस्ते में 5-स्टार होटल बुकिंग का लालच देते हैं। इन मैसेज लिंक पर क्लिक करने से आपकी निजी जानकारी, खासतौर पर बैंक डिटेल्स, चोरी हो सकती हैं और आपका एकाउंट एक झटके में खाली हो सकता है। ठग कपल्स को स्पेशल ऑफर्स और गिफ्ट्स का लालच देकर ठगी करते हैं। 

शहरों में बढ़ रहे मामले

नोएडा और दिल्ली जैसे शहरों में ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जहां लोग फर्जी बुकिंग के शिकार हुए हैं। बुकिंग के बाद जब ग्राहक होटल पहुंचे तो पता चला कि उनके नाम से कोई बुकिंग ही नहीं हुई। ठग फर्जी वेबसाइट्स के जरिए एडवांस पेमेंट ले लेते हैं। संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से आपकी बैंक डिटेल्स हैक हो सकती है। 

ठगी से बचने को अपनाएं ये उपाय

बुकिंग से पहले वेबसाइट के गूगल रिव्यू जरूर पढ़ें।
संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें। बड़े होटल्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
गूगल से निकाले गए नंबर पर बुकिंग करते समय उसकी प्रमाणिकता जांच लें।
फर्जी वेबसाइट्स में अक्सर नाम और स्पेलिंग में मामूली अंतर होता है।
होटल बुकिंग के लिए हमेशा ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म का यूज करें।
ऑनलाइन पेमेंट से बचें। होटल पहुंचने के बाद ही पेमेंट करें।
अगर कोई फर्जी वेबसाइट या ठगी का मामला सामने आता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

ये भी पढें-हरियाणा का ये गांव US राष्ट्रपति जिमी कार्टर के नाम पर क्यों?

PREV

Recommended Stories

IMAX Surat Launch: राजहंस सिनेमा ने रचा इतिहास, सूरत को मिला भारत का सबसे बड़ा आईमैक्स मल्टीप्लेक्स
IMAX Surat Launch: राजहंस सिनेमा ने रचा इतिहास, सूरत को मिला भारत का सबसे बड़ा आईमैक्स मल्टीप्लेक्स
देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां