BHU UG 2024: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें लास्ट डेट और प्रॉसेस

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Jul 21, 2024, 10:47 AM IST

BHU UG 2024: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने एकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए UG प्रोग्राम में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। इच्छुक छात्र 05 अगस्त 2024 तक bhucuet.samarth.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं।

BHU UG 2024: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने एकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए UG प्रोग्राम में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू कर दिया है। इच्छुक और पात्र छात्र आधिकारिक वेबसाइट bhucuet.samarth.edu.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। प्रवेश CUET UG 2024 स्कोर के आधार पर होंगे।

BHU UG 2024 में रजिस्ट्रेशन कराने की क्या है लास्ट डेट?
ऑफिसियल नोटिफिकेशन के मुताबिक एकेडमिक सेशन 2024-25 के सभी ग्रेजुएट (UG) कोर्स में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए प्रवेश पोर्टल अब एक्टिव है और 05 अगस्त 2024 तक खुला रहेगा। छात्र रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और अपना डिटेल भर सकते हैं। इसके अलावा NTA CUET-UG रिजल्ट घोषित होने के बाद सब्जेक्ट प्रेफेरेंस फिल किए जा सकते हैं, उसके बाद रजिस्ट्रेशन फीस का पेमेंट किया जा सकता है।

BHU UG 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 

  • 1. BHU की आफिसियल वेबसाइट, bhucuet.samarth.edu.in पर जाएं।
  • 2. होमपेज पर 'UG रजिस्ट्रेशन कम काउंसिलिंग 2024' चुनें।
  • 3. CUET अप्लाई नंबर और CUET फॉर्म पर फिल डेट-आफ बर्थ फिल करें।
  • 4. 'रजिस्टर' पर क्लिक करके आवश्यक डिटेल फिल करें और फिर फॉर्म भरें।
  • 5. रजिस्ट्रेशन फीस का पेमेंट करके सबमिट कर दें।
  • 6. फ्यूचर के संदर्भ के लिए एप्लीकेशन फार्म का प्रिंटआउट ले लें।

BHU UG 2024 में चलने वाले कोर्स कौन-काैन से हैं?
BHU की ओर से चलाए जाने वाले  जनरल ग्रेजुएट कोर्सेस में बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) और बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ, बैचलर ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स), बैचलर ऑफ साइंस, बैचलर ऑफ कॉमर्स, बैचलर ऑफ फार्मेसी, बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी, बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी, बैचलर ऑफ आर्ट्स इन म्यूजिक, बैचलर ऑफ एजुकेशन और बहुत कुछ शामिल हैं।

बीएचयू यूजी 2024 के बेसिक एलिजबिलिटी क्राईटेरिया क्या है?
BHU UG 2024 में प्रवेश के लिए छात्रों के पास आवश्यक NTA-CUET (UG) नंबर होने चाहिए। कैंडिडेटों ने 10+2 स्तर पर प्रासंगिक सब्जेक्ट का अध्ययन किया होना चाहिए। उम्मीदवारों ने 10+2 स्तर पर आवश्यक परसेंट नंबर प्राप्त किए होने चाहिए।

बीएचयू यूजी 2024 में कितनी लगती है रजिस्ट्रेशन फीस?

  • UR/OBC-NCL/EWS कैंडिडेट: 500 रुपये
  • SC/ST/PWBD कैंडिडेट: 250 रुपये
  • बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस के दौरान ऑनलाइन ली गई रजिस्ट्रेशन फीस वापस नहीं की जाएगी।

 


ये भी पढ़ें...
सरकारी स्कीम्स: बैंक अफसर या इंप्लाईज करें दुर्व्यवहार तो यहां करें कंप्लेन, तुरंत होगी कार्रवाई

 

click me!