देश का हर छात्र अच्छे कॉलेज में पढ़ना चाहता है, परंतु अक्सर पैसे की कमी के कारण ये ख्वाब अधूरा रह जाता है। अब बिहार स्टेट के स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड की मदद से आसानी से लोन लेकर अपनी पढ़ाई का सपना पूरा कर सकते हैं।
Student Credit Card Scheme: देश का हर छात्र अच्छे कॉलेज में पढ़ना चाहता है, परंतु अक्सर पैसे की कमी के कारण कई छात्रों का ये ख्वाब अधूरा रह जाता है। इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए बिहार स्टेट के स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड की मदद से आसानी से लोन लेकर अपनी पढ़ाई का सपना पूरा कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि आप इसके लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं।
छात्र अपने क्रेडिट कार्ड से ले सकते हैं 4 लाख रुपये का लोन
बिहार क्रेडिट कार्ड से आप आसानी से 4 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। इस स्कीम को शुरू करने के पीछे का उद्देश्य राज्य के 12वीं पास छात्रों को हाई एजूकेशन के लिए लोन मुहैया कराना है ताकि वे अपनी आगे की पढ़ाई अच्छे से कर सकें। यह स्कीम राज्य के उन छात्रों के लिए काफी मददगार साबित होती है, जिनकी इकोनॉमिकल स्थिति कमजोर है और वे आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं।
लोन पर नहीं देना पड़ता इंटरेस्ट
इस स्कीम की सबसे अच्छी बात यह है कि राज्य सरकार छात्रों को 4 लाख रुपये तक का लोन मुहैया कराती है और इसमें आपको कोई इंटरेस्ट भी नहीं देना पड़ता।
अप्लाई करने के लिए जरूरी हैं ये डाक्यूमेंट
बिहार क्रेडिट कार्ड स्कीम के लिए अप्लाई करने के लिए छात्रों के पास आधार कार्ड, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, माता-पिता और गारंटर की 2-2 पासपोर्ट साइज फोटो, हाई एजूकेशन इंस्टीट्यूट में एडमिशन का सार्टिफिकेट, माता-पिता के बैंक एकाउंट का पिछले 6 महीने का स्टेटमेंट, अप्लीकेंट का आईडेंटी कार्ड (आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) होना जरूरी है।
बिहार क्रेडिट कार्ड स्कीम के लिए कौन कर सकता है अप्लाई?
अगर आप अप्लाई करने जा रहे हैं तो आपको बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए। इस स्कीम के लिए 25 साल से ज्यादा उम्र नहीं होनी चाहिए। साथ ही इस स्कीम के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त एजूकेशनल इंस्टीट्यूट से 12वीं पास होना जरूरी है।
क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाई?
ये भी पढ़ें...
2024 के अगले 6 महीनों में कितने दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, जानें BSE-NSE पर कब-कब नहीं होगी ट्रेडिंग