Stock Market Holiday: फाईनेंसियल ईयर 2024 के जुलाई महीने को बजट का महीना कहा जा रहा है, क्योकि सेंट्रल फाईनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण इसी महीने पूरक बजट पेश करेंगी। हालांकि अभी डेट की घोषणा नहीं की गई है लेकिन चर्चा है कि 22 से 24 जुलाई में सदन में बजट पेश किया जा सकता है। हालांकि इसमें अभी टाइम है परंतु उससे पहले शेयर मार्केट में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है। इस हलचल में प्रमुख इंडेक्स रिकॉर्ड स्तरों पर बिजिनेस कर रहे हैं। इन्वेस्टर भी इसमें खूब पैसा कमा रहे हैं।

जुलाई महीने में इतने दिन बंद रहेगा शेयर मार्केट
सोमवार,1 जुलाई 2024 से नया महीना शुरू होगा। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि नए महीने में छुट्टियों को लेकर क्या अपडेट है? कितने दिन शेयर मार्केट में ट्रेडिंग नहीं होगी? एक्सचेंज ने इसे लेकर सर्कुलर जारी किया है। चलिए जानते हैं जुलाई में कितने दिन शेयर मार्केट में बिजिनेश नहीं होगा।

सिर्फ इस दिन बंद रहेगा शेयर मार्केट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE के सर्कुलर के मुताबिक जुलाई में सिर्फ एक दिन सार्वजनिक अवकाश है, जिस दिन मार्केट बंद रहेंगे। मुहर्रम के दिन शेयर मार्केट में छुट्टी रहेगी। मुहर्रम 17 जुलाई को है, जो बुधवार को पड़ रहा है. एक्सचेंज के सर्कुलर के मुताबिक मुहर्रम के दिन इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, SLB, करेंसी डेरिवेटिव्स और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स में कारोबार नहीं होगा।

शेयर मार्केट वर्किंग डे
गौरतलब है कि शेयर मार्केट में बिजिनेश की शुरूआत वर्किंग डे पर सुबह 9:15 बजे से होती है। ये बिजिनेश दोपहर 3:30 बजे तक चलता है, जो सोमवार से शुक्रवार तक होता है। इसके बाद शनिवार और रविवार को छुट्टी रहती है। हालांकि, सार्वजनिक छुट्टियों के कारण कारोबारी सप्ताह भी छोटा हो जाता है।  उदाहरण के लिए मुहर्रम के कारण 17 जुलाई को BSE और NSE में बिजिनेश नहीं होगा।

2024 में कितने दिन छुट्टी रहेगी?
एक्सचेंज की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक 17 जुलाई को मुहर्रम की वजह से बाजार बंद रहने वाले हैं, जो जुलाई में एकमात्र छुट्टी है। फिर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर BSE और NSE में बिजिनेस नहीं होगा। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती की वजह से बाजारों में छुट्टी रहेगी। 1 नवंबर को दीपावली पर सिर्फ मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए मार्केट खुलेगा। फिर 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर बाजार बंद रहेंगे।

शेयर मार्केट में तूफानी तेजी
लोकसभा चुनाव 2024 के बाद शेयर मार्केट में जबरदस्त रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 80000 के करीब पहुंच गया है। निफ्टी भी 24000 के स्तर को पार कर गया है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप भी रिकॉर्ड 439 लाख करोड़ रुपए यानी 5.26 ट्रिलियन डॉलर के करीब है। मार्केट कैप के लिहाज से भारतीय मार्केट दुनिया का चौथा सबसे बड़ा मार्केट बन गया है।

 


ये भी पढ़ें...
EPFO पर्सनल असिस्टेंट एडमिट कार्ड 2024 जारी- डाउनलोड करने के लिए फॉलों करे ये प्रॉसेस- अन्य डिटेल भी चेक करें