BSNL यूजर्स को मिला होली का तोहफा! अब 425 दिनों की वैलिडिटी और ढेर सारा डेटा!

BSNL का धमाकेदार होली ऑफर! अब 2399 रुपये वाले प्लान में 30 दिन की फ्री वैलिडिटी और 60GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा। जानिए पूरा ऑफर।

BSNL Holi Offer: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ( BSNL) अपने ग्राहकों को होली का शानदार तोहफा दे रही है। 2399 रुपये वाले प्लान में अब 30 दिन की फ्री वैलिडिटी और 60GB एक्स्ट्रा डेटा दिया जा रहा है। यानी अब आपको 395 दिनों की बजाय 425 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी।

BSNL 2399 रुपये वाले प्लान में क्या मिल रहा है खास?

  • 425 दिनों की लंबी वैलिडिटी (पहले 395 दिन मिलते थे)
  • रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा (कुल 850GB डेटा)
  • अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग सभी नेटवर्क पर
  • रोजाना 100 फ्री SMS
  • प्रति दिन की कीमत सिर्फ 5.6 रुपये

More colors, more fun, and now more validity!

Get unlimited calls, 2GB data per day, and 100 SMS per day for 425 days, not just 395! All for just ₹2399!

pic.twitter.com/gZ7GfdnMOK

— BSNL India (@BSNLCorporate)

 

यह भी पढ़ें... PM किसान योजना में Big अपडेट! जानिए अब कैसे मिलेगा 19 किस्त का रुका हुआ पैसा?

BSNL 2399 प्लान में मिलने वाले जबरदस्त फायदे!

  • 30 दिन की फ्री वैलिडिटी: पहले जहां इस प्लान में 395 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, अब इसमें 425 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी।
  • 60GB एक्स्ट्रा डेटा: BSNL ने अपने यूजर्स को अतिरिक्त 60GB डेटा देकर होली की खुशियां और बढ़ा दी हैं।
  • अभी तक का सबसे लंबा प्लान: इस प्लान के साथ 14 महीने तक टेंशन फ्री रह सकते हैं।
  • अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS: सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग और रोज 100 SMS का फायदा।
  • किफायती कीमत: रोजाना सिर्फ 5.6 रुपये खर्च कर इस प्लान के फायदे लिए जा सकते हैं।

यह ऑफर कब तक उपलब्ध रहेगा?
BSNL ने फिलहाल इस ऑफर की समाप्ति तिथि की घोषणा नहीं की है, लेकिन यह होली के मौके पर लॉन्च किया गया है। ऐसे में यह एक लिमिटेड टाइम ऑफर हो सकता है, जो कभी भी बंद किया जा सकता है।अगर आप BSNL यूजर हैं तो इस ऑफर का जल्द से जल्द लाभ उठाएं!

क्यों लेना चाहिए BSNL का 2399 रुपये वाला प्लान?

  • 425 दिनों की लंबी वैलिडिटी: अन्य कंपनियां आमतौर पर 365 दिनों की वैलिडिटी देती हैं, लेकिन BSNL ने 425 दिन का ऑफर देकर बाज़ी मार ली।
  • एक्स्ट्रा 60GB डेटा: अगर आप इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो यह ऑफर आपके लिए परफेक्ट है।
  • फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS:  बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के कॉल और मैसेजिंग की सुविधा।
  • लॉन्ग-टर्म बेनिफिट:  एक बार रिचार्ज करने के बाद लगभग 14 महीने तक कोई टेंशन नहीं।
  • बजट फ्रेंडली: रोजाना की कीमत सिर्फ 5.6 रुपये, यानी एक कप चाय से भी सस्ता!

यह भी पढ़ें... National Safety Day 2025: इस बार क्या है खास? जानिए थीम और अहम जानकारी! 

click me!