BSNL ने 4G के साथ 5G सेवाओं की संभावनाएं तलाशनी शुरू कर दी हैं। दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई में 5G ट्रायल जल्द ही शुरू होने वाला है। जानें BSNL की 5G योजना और इसके ट्रायल स्थानों के बारे में।
BSNL 5G Service: भारत के 4G और 5G नेटवर्क पर पूरी तरह से दो प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों Jio और Airtel का दबदबा है। इन दोनों कंपनियों ने हाल ही में 4G मोबाइल रिचार्ज महंगे कर दिए हैं। इसके बाद अचानक BSNLने एंट्री कर ली है। BSNL इसी का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है। यही वजह है कि कंपनी ने 4G के साथ 5G की संभावनाएं तलाशनी शुरू कर दी हैं।
अभी पूरे देश में BSNL 4G की कर रही है तैयारी
BSNL के पास आज 3G सर्विस है। इसके साथ ही सरकारी कंपनी अपने 4G नेटवर्क के विस्तार पर तेजी से काम कर रही है, वहीं जियो और एयरटेल 5G नेटवर्क ऑफर कर रहे हैं। हालांकि BSNL के हाथ एक बड़ी डील लगी है, जो सरकारी टेलीकॉम कंपनी की कायापलट कर सकती है। दरअसल भारत संचार निगम लिमिटेड कंपनी के मोबाइल टावर का इस्तेमाल कर 5G सर्विस ऑफर की जाएगी। इससे Jio और Airtel कंपनी की टेंशन बढ़ने वाली है। साथ ही मोबाइल यूजर्स को कम कीमत में हाई स्पीड डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिलने की उम्मीद है।
किन शहरों में होगा BSNL 5G का पहला ट्रायल?
एक घरेलू टेलीकॉम स्टार्टअप कंपनी BSNL से बातचीत कर रही है, जो बीएसएनएल के नेटवर्क का इस्तेमाल कर 5G सर्विस देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी ने ट्रायल सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। यह ट्रायल एक से तीन महीने में शुरू हो सकता है। इसमें गैर-सार्वजनिक नेटवर्क पर ध्यान दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत शुरुआत में BSNL के पास 700 मेगाहर्ट्ज बैंड होगा। यह 5G ट्रायल दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई जैसी जगहों पर किया जाएगा।
BSNL 5G ट्रायल वाले शहर
BSNL 5G ट्रायल को लेकर क्या हुआ?
BSNL 5G ट्रायल में पूरा सहयोग देगा। इसके लिए कंपनी स्पेक्ट्रम, टावर, बैटरी, बिजली आपूर्ति और अन्य बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने के लिए तैयार है। वॉयस ऑफ इंडियन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी एंटरप्राइजेज (VoICE) के अनुसार, कंपनी सार्वजनिक उपयोग के लिए 5G ट्रायल उपलब्ध कराने के लिए तैयार है। इस मामले में वॉयस की बीएसएनएल के CMD के साथ बैठक हो चुकी है।
क्या है वॉयस?
यह स्वदेशी टेलीकॉम कंपनियों का एक समूह उद्योग है, जिसमें टाटा कंसल्टेंसी यानी TCS, तेजस नेटवर्क, VNL, यूनाइटेड टेलीकॉम, कोरल टेलीकॉम और HFCL शामिल हैं। यह समूह उद्योग बीएसएनएल नेटवर्क का उपयोग करके 5G ट्रायल करने जा रहा है।
ये भी पढ़ें...
ITR फाइलिंग अलर्ट: टैक्स बचाने के लिए न करें ये 3 फ्रॉड, वरना भरना पड़ेगा जुर्माना और जाना होगा जेल