mynation_hindi

Budget 2024: वित्त मंत्री ने की 'NPS वात्सल्य योजना' की घोषणा, बच्चों के नाम पर भी कर सकेंगे निवेश

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Jul 23, 2024, 03:57 PM IST
Budget 2024: वित्त मंत्री ने की 'NPS वात्सल्य योजना' की घोषणा, बच्चों के नाम पर भी कर सकेंगे निवेश

सार

Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 'NPS वात्सल्य योजना' की घोषणा की, जिससे माता-पिता अब बच्चों के नाम पर नेशनल पेंशन सिस्टम में निवेश कर सकेंगे। कंट्रीब्यूशन 10% से बढ़ाकर 14% किया गया।

NPS Vatsalya Scheme: नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम है, जिससे रिटायरमेंट के बाद भी इनकम सुनिश्चित की जा सके। इस स्कीम के तहत आपको कामकाजी जीवन में लांग पीरियड के लिए इन्वेस्ट करना होता है, लेकिन अब माता-पिता भी बच्चों के नाम पर इस स्कीम में इन्वेस्ट कर सकेंगे। इसके लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश करते हुए ‘NPS वात्सल्य योजना’ की घोषणा की है। साथ ही इन्वेस्टर्स का कंर्टीब्यूट 10% से बढ़ाकर 14% कर दिया गया है।

NPS है एक मार्केट लिंक्ड स्कीम?
आपको बता दें कि रिटायरमेंट प्लान के लिहाज से फिलहाल चलाई जा रही यह स्कीम एक मार्केट लिंक्ड स्कीम है। पहले यह स्कीम सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू की गई थी, लेकिन साल 2009 के बाद सरकार ने प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए भी नेशनल पेंशन स्कीम शुरू कर दी। इसमें दो तरह से पैसा लगाया जाता है।

पहला टियर-1 और टियर-2-दो हिस्सों में जमा होता है पैसा
NPS टियर-1 रिटायरमेंट अकाउंट है, जबकि टियर-2 स्वैच्छिक अकाउंट है। अकाउंट ओपेन करते समय आपको टियर 1 में 500 रुपये निवेश करने होते हैं। इसके बाद टियर 2 में 1000 रुपये डालने होते हैं। यह योगदान आपको हर फाईनेंसियल ईयर में हर हाल में करना होता है। रिटायरमेंट के टाइम आप NPS में जमा कुल रकम का 60 फीसदी एकमुश्त निकाल सकते हैं, जबकि बाकी 40 परसेंट रकम पेंशन स्कीम में जाती है। NPS में इन्वेस्ट की कोई लिमिट नहीं है। एन्युटी की रकम 40: जितनी ज्यादा होगी, बुढ़ापे में आपकी पेंशन उतनी ही अच्छी होगी।

ग्रामीण सेक्टर के लिए फाईनेंस मिनिस्टर ने किया क्या ऐलान?
युवाओं के रोजगार के लिए 5 योजनाओं के लिए 2 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया जाएगा। बजट में कृषि के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान है। देश में हाई एजूकेशन के लिए 10 लाख रुपए तक के लोन का ऐलान किया गया है। पीएम आवास योजना के तहत शहरी और ग्रामीण भारत में 3 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। ग्रामीण विकास के लिए इस साल 2.66 करोड़ रुपए का ऐलान किया गया है।

 


ये भी पढ़े...
Union Budget 2024: PM मुद्रा स्कीम के तहत लोन की लिमिट हुई डबल, अब मिलेगी इतनी रकम

 

PREV
Read more Articles on

Latest Stories

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
सावधान! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 15 नियम, नुकसान से बचने के लिए अभी जान लें
योगी सरकार की बड़ी सौगात! बेटियों की शादी के लिए अब सरकार देगी आर्थिक मदद! जानें कैसे और कौन ले सकता है लाभ?