mynation_hindi

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद यूजर्स को झटका देने की तैयारी में टेलीकॉम कंपनियां!-पड़ेगा सीधे जेब पर असर

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Apr 26, 2024, 04:13 PM ISTUpdated : Apr 26, 2024, 04:14 PM IST
लोकसभा चुनाव 2024 के बाद यूजर्स को झटका देने की तैयारी में टेलीकॉम कंपनियां!-पड़ेगा सीधे जेब पर असर

सार

Mobile Recharge Plan 2024: केंद्र में नई सरकार बनते ही मोबाइल धारकों को बड़ा झटका लगने वाला है। इसके लिए मोबाइल कंपनियों पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है। कंपनियों के इस निर्णय का असर सीधे यूजर्स की जेब पर पड़ने वाला है। मोबाइल कंपनियों के नये प्रपोजल के मुताबिक अब रिचार्ज प्लांस के रेट बढ़ाया जा सकता है। 

Mobile Recharge Plan 2024: केंद्र में नई सरकार बनते ही मोबाइल धारकों को बड़ा झटका लगने वाला है। इसके लिए मोबाइल कंपनियों पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है। कंपनियों के इस निर्णय का असर सीधे यूजर्स की जेब पर पड़ने वाला है। मोबाइल कंपनियों के नये प्रपोजल के मुताबिक अब रिचार्ज प्लांस के रेट बढ़ाया जा सकता है। 

Mobile Recharge Plan में कितने दिन से नहीं हुई बढ़ोत्तरी?
बता दें कि बीते 2 सालों से मोबाइल कंपनियों ने रिचार्ज प्लान्स के टैरिफ रेट में कोई चेंज नहीं किया है। इस बीच देश में 5G की लांचिंग के भी 2 वर्ष बीत चुके हैं। देश के अधिकतर शहरों में 5G की पहुंच भी गई है। ज्यादातर यूजर्स के पास भी 5G पहुंच चुका है। 5G को लॉन्च करने में टेलीकॉम कंपनियों ने मोटे पैसे खर्च किए हैं और इन पैसों को वसूलने का वक्त आ गया है। ऐसे वक्त में मोबाइल कंपनियों ने अब टैरिफ प्लान रेट में चेंजिंग की योजना तैयारी की है। 

Mobile Recharge Plan 2024 के तहत कितने फीसदी बढ़ेगा रिचार्ज प्लान?
लोक सभा इलेक्शन संपन्न होते ही टेलीकॉम कंपनियां अपने प्लान महंगे करने की तैयारी में हैं। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि आम चुनाव के बाद मोबाइल टैरिफ प्लान की कीमतों में 20% का इजाफा होगा। इससे उसके EBITDA में 12-15% की बढ़ोत्तरी होगी। कंपनी ने कहा है कि इससे उसके एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU)में 270 रुपये तक का इजाफा होगा। चुनाव के बाद नए रिचार्ज प्लान के भी लॉन्च होने की उम्मीद है।

Mobile Recharge Plan 2024 में कितना होगा इजाफा?
टेलीकाम कंपनियों के प्लान रेट बढ़ोत्तर के बाद 100 रुपये का प्लान  120 रुपए हो जाएंगे। 500 रुपए प्लान की कीमत 600 रुपए और 700 रुपये वाले प्लान की कीमत 820 रुपये हो जाएगी।


ये भी पढ़ें...
...तो क्या भारत से बाहर हो जाएगा WhatsApp ? यहां समझिए 5 मुख्य कारण

 

PREV
Read more Articles on