CBSE Board 12th Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 13 मई को 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया। रिजल्ट जारी होने के कुछ देर बाद ही सीबीएसई ने सप्लीमेंट्री एग्जाम की डेट भी घोषित कर दी है।
CBSE Board 12th Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 13 मई को 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया। रिजल्ट जारी होने के कुछ देर बाद ही सीबीएसई ने सप्लीमेंट्री एग्जाम की डेट भी घोषित कर दी है। सीबीएसई ने कहा है कि 10 वीं क्लास के लिए 1,32,000 से अधिक और 12वीं क्लास के लिए 122,000 से अधिक छात्रों को सप्लीमेंट्री कैंडिडेट के रूप में वर्गीकृत (classified) किया गया है।
CBSE Board 12th Result 2024: सप्लीमेंट्री एग्जाम शेड्यूल
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड एग्जाम 2024 के रिजल्ट आउट करने के बाद सप्लीमेंट्री एग्जाम के शेड्यूल की भी घोषणा कर दी है। 10वीं और 12वीं के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम 15 जुलाई से शुरू होने वाली हैं। सीबीएसई ने नेशनल एजूकेशनल पॉलिसी (NEP) 2020 की सिफारिशों का पालन करते हुए पिछले साल कंपार्टमेंट एग्जाम का नाम चेंज करके सप्लीमेंट्री एग्जाम कर दिया।
CBSE Board 12th Result 2024: सप्लीमेट्री एग्जाम का क्या है मकसद?
सीबीएसई एग्जामिनेशन कंट्रोलर संयम भारद्वाज के अनुसार सप्लीमेंट्री एग्जाम में 12वीं के छात्र एक सब्जेक्ट में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने का लक्ष्य रख सकते हैं, जबकि 10वीं के छात्र 2 सब्जेक्ट्स में अपने नंबर में सुधार कर सकते हैं।
CBSE Board 12th Result 2024: सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए क्या है पात्रता?
उन्होंने बताया कि छात्रों के 3 ग्रुप सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए पात्र हैं। 10 वीं कक्षा के वे जो 2 सब्जेक्ट में फेल हैं, कक्षा 12 में वे जो एक सब्जेक्ट में फेल थे और उन्हें कंपार्टमेंट श्रेणी में रखा गया था। वे छात्र जिन्हें एक के स्थान पर पास घोषित किया गया था। छठे या सातवें सब्जेक्ट में और 10वीं- 12 वी में वे लोग जिन्हें पास घोषित किया गया था, लेकिन वे क्रमशः 2 और 1 सब्जेक्ट में अपना प्रदर्शन बढ़िया करना चाहते हैं।
Dear ,
Congratulations to all of you who have successfully passed the CBSE Class XII exams! I am immensely proud of your accomplishment and your relentless dedication. I also acknowledge the efforts of your supportive families and dedicated educators, whose…
CBSE Board 12th Result 2024: पिछले साल से कितना बेहतर है रिजल्ट?
सीबीएसी बोर्ड एग्जाम 2024 के 12वीं क्लास में कुल 87.98 प्रतिशत छात्रों ने बोर्ड एग्जाम क्लीयर किया है। जिसमें पिछले वर्ष से 0.65 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि 93.60 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षा पास की है, जो पिछले वर्ष की अपेक्षा 0.48 प्रतिशत ज्यादा है। 10वीं बोर्ड में लड़कियों ने लड़कों से 2.04 प्रतिशत अंकों से बेहतर प्रदर्शन किया।
Heartily congratulate my young friends who have successfully cleared the Class X and Class XII examinations.
While you cherish the success and enjoy the fruits of your labour, do also utilise this time to make an effective plan for higher studies. Wishing all a happy,…
CBSE Board 12th Result 2024: पीएम मोदी व केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बढ़ाया हौसला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी बच्चों को बधाई दी। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उन छात्रों से आग्रह किया है कि जो अपनी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं, वे निराश न हों और कहा कि आपके गौरव का क्षण दूर नहीं है। प्रयास करते रहें। सोशल मीडिया हैंडल X पर उन्होंने लिखा कि मेरे सभी दोस्त जो अपनी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं, हिम्मत मत हारिए। आप सभी में किसी भी चुनौती से पार पाने की क्षमता है। मुझे यकीन है कि आपके गौरव का क्षण दूर नहीं है। प्रयास करते रहें।
ये भी पढ़ें...
सीबीएसई बोर्ड 2024 के 12वीं के रिजल्ट में नोयडा-प्रयागराज रीजन के टॉपर्स का देखें स्कोर-नंबर देख रह जाएंगे दंग