CBSE Board 12th Result Noida topper: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 13 मई को 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट आउट कर दिया है। सीबीएसई ने पहले 20 मई के बाद रिजल्ट घोषित करने को कहा था। सीबीएसई बोर्ड की 12वीं के रिजल्ट में त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास परसेंटेज के साथ टॉप किया है। यूपी के नोएडा रीजन ने देशभर में 16वें स्थान प्राप्त किया है। नोएडा रिजन का पास परसेंटेज 80.27 प्रतिशत है। नोयडा के बाद 17वें स्थान पर प्रयागराज है। जिसका पासिंग परसेंटेज 92.55 प्रतिशत है। नोएडा रीजन की टॉपर सुरभि मित्तल हैं। सुरभि ने ह्यूमैनिटीज सब्जेक्ट के साथ शानदार स्कोर अचीव किया है। सुरभि मित्तल की मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

 

CBSE Board 12th Result Noida topper: नोयडा रीजन के 12वीं टॉपर की ये है मार्कशीट 
नोयडा स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाली सुरभी मित्तल को 12वीं क्लास में कुल 99.2% परसेंट नंबर मिले हैं। आंकड़ों के मुताबिक 500 के स्कूल में सुरभि ने 476 नंबर एचीव किया है। सुरभी ने अंग्रेजी, पॉलिटिकल साइंस में 100 में 100 अंक प्राप्त किया है। इसी प्रकार साइकोलॉजी एवं इकोनॉमिक्स में 100 में से 99 नंबर और मैथ्स में 100 में 98 नंबर मिले हैं। 

CBSE Board 12th Result Noida topper: प्रयागराज रीजन के 12वीं टॉपर का ये है स्कोर
डीपीएस आगरा रोड के 12वीं के छात्र लक्ष्य भारद्वाज ने कला संकाय में 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। लक्ष्य भारद्वाज ने सीबीएस बोर्ड में ऑर्ट साइड से 99.2 प्रतिशत स्कोर प्राप्त किया। सब्जेक्टवाइज लक्ष्य भारद्वाज ने अंग्रेजी में 97,  इकोनाॅमी, हिस्ट्री और Political Science में 100, Informatics Practices में 99 और PHE में 95 प्रतिशत नंबर पाया है। 

CBSE Board 12th Result Noida topper: अन्य टॉपरों का स्कोर कार्ड
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 के 10वी और 12वीं में यूपी के ब्रज क्षेत्र के आगरा में कामर्स में सुमित राहुल मेमोरियल का छात्रा रति अग्रवाल ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वहीं साइंस में इसी स्कूल की ख़ुशी अग्रवाल ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वहीं फिरोजाबाद में इंटरमीडिएट में ज्ञान दीप स्कूल की आयुष्का 98.6 प्रतिशत अंक मिले। आरजू वीर को 98.2 प्रतिशत और एशियन स्कूल की छात्रा गुनगुन गुप्ता ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। मैनपुरी के डॉ. किरन सौजिया स्कूल की 12वीं की छात्रा पायल ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

 


ये भी पढ़ें...
सीबीएसई 12th रिजल्ट से नाराज छात्रों को रिवैल्युएशन का मौका- अप्लाई करने के लिए फॉलों करें ये स्टेप-मिलेगी मदद