CBSE ने चुनिंदा स्टूडेंटों को दिया ये सुनहरा मौका- परफार्मेंस इंप्रूवमेंट करने के लिए तुरंत ऐसे करें अप्लाई

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Jun 1, 2024, 5:00 PM IST

CBSE Supplementary Exams 2024:  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं क्लास के लिए सप्लीमेंट्री और इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन लेना शुरू कर दिया है।

CBSE Supplementary Exams 2024:  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं क्लास के लिए सप्लीमेंट्री और इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन लेना शुरू कर दिया है। सत्र 2023-24 के लिए दोनों क्लासेज के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए List of Candidates (LOC) जमा करने का प्रॉसेज 31 मई 2024 से शुरू हो गया है।  CBSE Supplementary Exams 2024 के लिए LOC 300 रुपये के फीस के साथ 15 जून 2024 तक जमा किया जा सकता है। 2,000 रुपये की लेट फीस के साथ एलओसी 6-17 जून 2024 तक जमा किया जा सकता है।

LOC जमा करना का क्या है प्रॉसेज?
CBSE की वेबसाइट https://cbse.gov.in पर दिए गए एग्जाम संगम लिंक के माध्यम से किया जाना है। केवल वे छात्र जिनका नाम ऑनलाइन प्रॉसेज के माध्यम से दिया गया है, उन्हें ही सप्लेमेंटी एग्जाम 2024 में बैठने की परमीशन दी जाएगी। स्कूलों को List of Candidates (LOC) जमा करने के लिए सिस्टम में लॉग इन करने के लिए अपने संबद्धता नंबर (Affiliation Number) को यूजर आईडी और उनके पास पहले से उपलब्ध पासवर्ड का उपयोग करना होगा।

CBSE Supplementary Exams 2024 के लिए कौन करा सकता है रजिस्ट्रेशन
जो छात्र 2023-24 के दौरान बोर्ड एग्जाम में शामिल हुए हैं और जिनका रिजल्ट कंपार्टमेंट के रूप में घोषित किया गया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। साथ ही पास हो चुके कैंडिडेट जो 10वीं में 2 सब्जेक्ट और कक्षा 12वीं में एक सब्जेक्ट में अपना परफार्मेंस इंप्रूवमेंट करना चाहते हैं, वे अपने रिजल्ट में सुधार के लिए अपने स्कूलों से संपर्क कर सकते हैं।

CBSE Supplementary Exams 2024 के लिए शेड्यूल्ड टाइम में LOC जमा करना जरूरी
आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक स्कूलों को कंपार्टमेंट श्रेणी में रखे गए सभी छात्रों के लिए एलओसी जमा करना आवश्यक है। शेड्यूल्ड टाइम के भीतर LOC जमा करना स्कूलों की जिम्मेदारी होगी। बोर्ड केवल उन छात्रों को कंसोलिडेटेड मार्कशीट जारी करेगा, जिनका रिजल्ट बोर्ड एग्जाम 2024 में कम्पार्टमेंट घोषित किया गया था और जिन्हें सप्लीमेंट्री एग्जाम 2024 में पास घोषित किया जाएगा। 10वीं व 12वीं क्लास के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम 15 जुलाई 2024 को आयोजित किए जाएंगे। पूरी जानकारी CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।


ये भी पढ़ें...
Instagram का नया फीचर्स देखकर दंग रह जाएंगे आप- पर्सनल फ्रेंड से लेकर पब्लिक शेयरिंग तक के लिए है अलग सुविधा

click me!