mynation_hindi

'ईरान और इजरायल की यात्रा से परहेज करें भारतीय', विदेश मंत्रालय ने जारी की ये एडवाइजरी

Rajkumar Upadhyaya |  
Published : Apr 12, 2024, 07:01 PM IST
'ईरान और इजरायल की यात्रा से परहेज करें भारतीय', विदेश मंत्रालय ने जारी की ये एडवाइजरी

सार

भारतीय विदेश मंत्रालय ने ईरान और इजरायल को लेकर ट्रेवेल एडवाइजरी जारी की है। भारतीयों को अगली सूचना तक इन देशों की यात्रा न करने की सलाह दी गई है। वर्तमान में ईरान और इजरायल में रह रहे लोगों से अनुरोध किया गया है कि वह इंडियन एंबेसी के संपर्क में रहें।

नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्रालय ने ईरान और इजरायल को लेकर ट्रेवेल एडवाइजरी जारी की है। भारतीयों को अगली सूचना तक इन देशों की यात्रा न करने की सलाह दी गई है। वर्तमान में ईरान और इजरायल में रह रहे लोगों से अनुरोध किया गया है कि वह इंडियन एंबेसी के संपर्क में रहें। दोनों देशों में रहने वाले भारतीय नागरिकों से अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा गया है।

ईरान और इजरायल के रिश्ते काफी बिगड़े

दरअसल, पिछले कई महीनों से हमास और इजरायल के बीच वॉर चल रहा है। इस दरम्यान इजरायल के रिश्ते ईरान के साथ भी काफी बिगड़ चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों देशों के बीच कभी भी जंग शुरू हो सकती है। ईरान ने इजरायल को हमले की धमकी भी दी है। वॉल स्ट्रीट जनरल के रिपोर्ट की मानें तो ईरान कुछ ही घंटो में इजरायल पर अटैक कर सकता है।

 

 

इजरायल पर हमला कर सकता है ईरान

हालांकि इसकी आशंका पहले से ही जताई जा रही थी। बीते बुधवार को अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट के हवाले से ब्लूमबर्ग ने इजरायल पर ईरान के हमले की बात कही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल की सीमा के अंदर हमला होने की संभावना है। वर्तमान सप्ताह की शुरूआत में ही IRGC ने देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई से संपर्क साधा था और हमले का विकल्प सुझाया था। 

दोनों देशों के बीच बढ़ते टकराव की वजह से एडवाइजरी जारी

ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते टकराव को देखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों के लिए ट्रेवेल एडवाइजरी जारी की। नागरिकों को उन देशों की यात्रा न करने की सलाह दी गई है। साथ ही यह भी कहा गया है कि वह यदि उन देशों में हैं तो अपनी गतिविधियां न्यूनतम रखें और वहां के भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें। नागरिकों से अपनी सुरक्षा का ध्यान रखने को कहा गया है।

ये भी पढें-कौन हैं गोपीचंद थोटाकुरा? जो बनेंगे अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय टूरिस्ट, ऐसे सच हो रहा ड्रीम...

PREV

Recommended Stories

विश्वस्य वृत्तांत: 15 वर्षों से संस्कृत को जन-जन तक पहुँचाने का अद्वितीय प्रयास
विश्वस्य वृत्तांत: 15 वर्षों से संस्कृत को जन-जन तक पहुँचाने का अद्वितीय प्रयास
IMAX Surat Launch: राजहंस सिनेमा ने रचा इतिहास, सूरत को मिला भारत का सबसे बड़ा आईमैक्स मल्टीप्लेक्स