CGHS में कार्ड के लिए अप्लाई करने के रूल चेंज हो गए हैं। सेंट्रल गर्वनमेंट कर्मचारियों को CGHS कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। MoHFW ने सेंट्रल गर्वनमेंट के कर्मचारियों और पेंशनर्स को सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम कार्ड जारी करने के लिए गाइडलाइन जारी किया हैं।
CGHS New Rule: CGHS में कार्ड के लिए अप्लाई करने के रूल चेंज हो गए हैं। सेंट्रल गर्वनमेंट कर्मचारियों को CGHS कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने सेंट्रल गर्वनमेंट के कर्मचारियों और पेंशनर्स को सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS) कार्ड जारी करने के लिए गाइडलाइन जारी किया हैं।
CGHS कार्ड के लिए जरूर करना होगा ये काम
27 जून 2024 के एक ऑफिसियल मेमोरेंडम में कहा गया है कि CGHS के पेमेंट के तरीकों में टेक्निकलिटी चेंजेज को देखते हुए कर्मचारियों और पेंशनर्स को CGHS कार्ड जारी करने के लिए यूजर्स को गाइडलाइन जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। सेंट्रल गर्वनमेंट के कर्मचारी और पेंशनर्स को नए CGHS कार्ड के लिए अनिवार्य रूप से ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।ऑफिस मेमोरेंडम में कहा गया है कि सेवारत केंद्रीय कर्मचारियों को नए CGHS कार्ड के लिए अनिवार्य रूप से ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। केंद्रीय कर्मचारियों को एक टेंप्रेरी रिफ्रेंस नंबर तैयार करना होगा। कोई भी व्यक्ति www.cghs.nic.in पर जाकर ऑनलाइन ऐसा कर सकता है। उसे वेबसाइट पर उपलब्ध फॉर्म फिल करना होगा और उसे ऑनलाइन सबमिट करना होगा। ऐसा करने के बाद उसे ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट लेना होगा और हार्ड कॉपी अपने संबंधित डिपार्टमेंट में जमा करनी होगी।
CGHS कार्ड के एप्लीकेशन फार्म के साथ जमा करने होंगे ये डाक्यूमेंट
नए CGHS कार्ड के लिए जरूरी है फैमिली डेफिनेशन की जानकारी
यदि केंद्र सरकार के कर्मचारी के पास पहले से ही CGHS कार्ड है, तो उसे फॉर्म के साथ अपने पुराने CGHS कार्ड की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी जमा करनी होगी। फैमिली डिटेल भरने से पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों को CGHS के तहत फैमिली की डेफिनेशन जाननी चाहिए। आपके लिए इसे आसान बनाने के लिए यहां उन लोगों की लिस्ट दी गई है, जिन्हें परिवार और डिपेंडेड माना जा सकता है।
CGHS बेनीफिट के लिए अप्लाई करने हेतु फेमिली डेफिनेशन
इसमें कानूनी रूप से गोद लिए गए बच्चे, सौतेले बच्चे और वार्ड के रूप में लिए गए बच्चे शामिल हैं, जो निम्नलिखित शर्तों के अधीन हैं:
ये भी पढ़ें...
अगर करना चाहते हैं कुछ नए सेक्टर में दाखिला तो बेस्ट है IGNOU के ये 13 न्यू कोर्से- यहां चेक करें पूरा डिटेल