mynation_hindi

अगर करना चाहते हैं कुछ नए सेक्टर में दाखिला तो बेस्ट है IGNOU के ये 13 न्यू कोर्से- यहां चेक करें पूरा डिटेल

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Jul 03, 2024, 12:00 PM ISTUpdated : Jul 03, 2024, 12:06 PM IST
अगर करना चाहते हैं कुछ नए सेक्टर में दाखिला तो बेस्ट है IGNOU के ये 13 न्यू कोर्से- यहां चेक करें पूरा डिटेल

सार

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU ) ने अपने विभिन्न स्कूलों में 13 नए कोर्स शुरू किए, जिनमें नए डोमेन में 4 MBA प्रोग्राम शामिल हैं। नए क्षेत्र में पढ़ाई करके कुछ नया करने की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए इग्नु के ये बेस्ट कोर्स साबित हो सकते हैं।

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU ) ने अपने विभिन्न स्कूलों में 13 नए कोर्स शुरू किए, जिनमें नए डोमेन में 4 MBA प्रोग्राम शामिल हैं। नए क्षेत्र में पढ़ाई करके कुछ नया करने की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए इग्नु के ये बेस्ट कोर्स साबित हो सकते हैं। इसमें कुछ कोर्स सिर्फ इंग्लिश लैंग्वेज में ही है। इसलिए हिंदी मीडियम वालों को दिक्कत हो सकती है। बाकी अन्य कोर्स में पढ़ाई करना फ्यूचर के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। 

IGNOU ने शुरू किए ये 13 नए कोर्सेस
इग्नू के नए कोर्सेज में कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट, लाजिस्टिक एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट, एग्री बिजिनेस मैनेजमेंट और हेल्थकेयर एंड हॉस्पिटल मैनेजमेंट  में MBA, पुनर्वास मनोविज्ञान में PG डिप्लोमा, डिजास्टर रिस्क रेडिक्शन एंड मैनेजमेंट में PG डिप्लोमा, MA गीता स्टडीज, सार्टिफिकेट प्रोग्राम इन ईयर्ली चाईल्डहुड स्पेशल एजुकेशन शामिल हैं, जो दृश्य हानि, श्रवण हानि, बौद्धिक विकलांगता  और MSC (होम साइंस - कम्युनिटी डेवलपमेंट एंड एक्स्टेंशन मैनेजमेंट) में कोर्स उपलब्ध कराता है।

एडमिशन के लिए क्या होनी चाहिए क्राईटेरिया
कुछ दिन पहले युनिवर्सिटी ने हेल्थकेयर और हॉस्पिटल मैनेजमेंट में MBA के बारे में एक नोटिफिकेशन जारी की थी। यह प्रोग्राम कम से कम 50 परसेंट नंबर (भारत सरकार के क्राईटेरिया के अनुसार रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेटों के लिए 45 प्रतिशत) वाले ग्रेजुएट्स के लिए है। कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट प्रोग्राम में एमबीए के लिए प्रवेश भी शुरू हो गए हैं। यह दो वर्षीय डिग्री इग्नू में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी द्वारा प्रदान की जाती है और केवल इंग्लिश लैंग्वेज में उपलब्ध है।

कितनी लगती है फीस
प्रत्येक सेमेस्टर की फीस 15,500 रुपये है, तीसरे सेमेस्टर को छोड़कर, जिसकी कास्ट 8-क्रेडिट प्रोजेक्ट्स को शामिल करने के कारण 17,500 रुपये है। इंटरेस्टेड कैंडिडेट ऑफिसियल इंट्रेस पोर्टल: ignouadmission.samarth.edu.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिर्स्टेशन प्रॉसेस शुरू हो गया है। ऑफिसियल वेबसाइट पर पूरा डिटेल चेक करने के बाद ही कैंडिडेट अपना रजिस्ट्रेशन कराएं, ताकि बाद में दिक्कत न हो। 
 


ये भी पढ़ें...
लेटेस्ट ऑफरः Jio-Airtel, Vodafone Idea की 4 जबरदस्त स्कीम, 365 दिन के प्लान में अनलिमिटेड 5G का मजा

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
सावधान! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 15 नियम, नुकसान से बचने के लिए अभी जान लें