लेटेस्ट ऑफरः 1000 रुपये से कम में पाएं हाई स्पीड इंटरनेट, 5000GB डेटा और डिज्नी हॉटस्टार सब्शक्रिप्शन फ्री

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Jul 27, 2024, 3:50 PM IST

कम बजट में हाई स्पीड ब्रॉडबैंड प्लान लेना चाहते हैं? जानें Airtel, Jio और BSNL के 200Mbps स्पीड वाले ब्रॉडबैंड प्लान्स के बारे में, जिनकी कीमत 1000 रुपये से भी कम है। एक प्लान ऐसा भी है जिसे आप तीन महीने तक फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Broadband Cheapest Plans: अगर आप हाई स्पीड ब्रॉडबैंड लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, वो भी कम बजट में, तो यहां हम आपको 200Mbps स्पीड वाले तीन ऐसे ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 1000 रुपये से भी कम है। हमने लिस्ट में Airtel, Jio और BSNL के ब्रॉडबैंड प्लान को शामिल किया है। लिस्ट में एक प्लान ऐसा भी है, जिसे आप तीन महीने तक फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। आईए बताते हैं। 

BSNL 200Mbps ब्रॉडबैंड प्लान
इस प्लान को आप पूरे 3 महीने तक फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। BSNL के इस ब्रॉडबैंड प्लान का नाम फाइबर सुपर स्टार प्रीमियम प्लस OTT न्यू है। इस प्लान की कीमत 999 रुपये प्रति महीने है। (इसमें टैक्स शामिल नहीं है।) इस प्लान में ग्राहकों को 5000GB डेटा तक 200Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है। अगर आप पूरा 5000GB डेटा खत्म कर देते हैं, तो इंटरनेट स्पीड घटकर 10Mbps रह जाएगी। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए लैंडलाइन कनेक्शन फ्री मिलता है। कस्टमर को बस लैंडलाइन इंस्ट्रूमेंट खुद खरीदना होगा। इस प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार, सोनी लिव, G5 समेत OTT सब्सक्रिप्शन फ्री मिलते हैं। अच्छी बात यह है कि कंपनी लंबी वैलिडिटी वाला प्लान लेने पर फ्री सर्विस देती है। अगर आप 12 महीने के लिए एकमुश्त पेमेंट करते हैं, तो आपको 1 महीने की फ्री सर्विस मिलती है और अगर आप 24 महीने के लिए एकमुश्त पेमेंट करते हैं, तो आपको पूरे 3 महीने की फ्री सर्विस मिलती है।

Airtel 200Mbps ब्रॉडबैंड प्लान
एयरटेल के पास 200Mbps स्पीड वाले दो ब्रॉडबैंड प्लान हैं। एक की कीमत 999 रुपये और दूसरे की कीमत 1199 रुपये है। यहां हम आपको 999 रुपये वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं। 999 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में कस्टमर को 200Mbps की स्पीड से लेकर 3300GB तक डेटा मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए लैंडलाइन कनेक्शन फ्री मिलता है। बस लैंडलाइन इंस्ट्रूमेंट ग्राहक को खुद खरीदना होता है। इस प्लान में ग्राहकों को Amazon Prime, Disney Plus Hotstar और Airtel Xstream Play (20+ OTT) का लाभ मिलता है। अगर ग्राहक 3, 6 या 12 महीने का विकल्प चुनते हैं तो उन्हें राउटर और इंस्टॉलेशन फ्री मिलता है।

Jio 150Mbps ब्रॉडबैंड प्लान
Jio के पास 200Mbps वाला ब्रॉडबैंड प्लान नहीं है। कंपनी के पास 150Mbps वाला प्लान है, जो 999 रुपये प्रति महीने में आता है। इसे आप प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों में ले सकते हैं। प्लान में 3300GB तक 150Mbps इंटरनेट स्पीड मिलती है। अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए फ्री लैंडलाइन कनेक्शन भी मिलता है। इस प्लान में 800+ टीवी चैनल भी मिलते हैं। एक्स्ट्रा बेनीफिट के रूप में इस प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार, अमेज़न प्राइम लाइट सहित लगभग 15 OTT सब्सक्रिप्शन मिलते हैं। बताते चलें कि उक्त सभी प्लान बिल में 18% GST अलग से लगेगा। 

 


ये भी पढ़ें...
आसमान छू रहे हैं फ्लाइट टिकटों के दाम, जानें क्यों और कितना बढ़ा किराया

 

 

click me!