आसमान छू रहे हैं फ्लाइट टिकटों के दाम, जानें क्यों और कितना बढ़ा किराया

By Surya Prakash TripathiFirst Published Jul 27, 2024, 1:30 PM IST
Highlights

रक्षाबंधन 2024 पर फ्लाइट टिकटों के दाम में भारी वृद्धि हुई है। इंजन दिक्कतों, सप्लाई समस्याओं और बढ़ती यात्री संख्या के कारण हवाई किराए में बढ़ोतरी हुई है। जानें किन रूट्स पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है।

Raksha Bandhan 2024 News: अगर आप भी रक्षाबंधन पर राखी बंधवाने के लिए प्लेन से अपने घर या बहन की ससुराल जाना चाहते हैं तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने के लिए तैयार रहना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार रक्षाबंधन पर फ्लाइट टिकटों के दाम काफी बढ़ गए हैं। इस बार रक्षाबंधन 19 अगस्त को है। 15 अगस्त से 19 अगस्त तक कई छुट्टियां हैं। इतनी लंबी छुट्टियों की वजह से हवाई यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ गई है और इकोनॉमी क्लास का किराया भी आसमान छू रहा है।

आखिर क्यो हुई फ्लाईटों के किराए में बढ़ोत्तरी?
एविएशन इंडस्ट्री के सूत्रों का कहना है कि इंजन से जुड़ी दिक्कतों, सप्लाई सिस्टम की समस्याओं और वित्तीय किल्लतों की वजह से देश में फ्लाइट्स की संख्या तेजी से नहीं बढ़ पा रही है। इसकी वजह से देश के मेन हवाई रूट्स पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसकी वजह से किराए में बढ़ोत्तरी हुई है। रक्षाबंधन पर उदयपुर और दिल्ली, जयपुर और मुंबई जैसे बड़े शहरों के बीच हवाई किराया लगभग डबल हो गया है।

फ्लाईट्स के किराए में भारी वृद्धि
बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, इक्सिगो के आंकड़ों के अनुसार 14 से 20 अगस्त के बीच बेंगलुरु-कोच्चि रूट पर औसत किराया 3,446 रुपये तक पहुंच गया है, जो पिछले साल की समान अवधि से 46.3% अधिक है। बेंगलुरु-मुंबई रूट पर हवाई किराया भी बढ़कर 3,969 रुपये हो गया है, जो पिछले साल की समान अवधि से 37.6 प्रतिशत अधिक है। इस साल, 14 से 20 अगस्त के बीच दिल्ली-पुणे रूट पर हवाई किराया 5,257 रुपये तक पहुंच गया है, जो पिछले साल की समान अवधि से 22.6% अधिक है।

क्यो बढ़ जाता है हवाई किराया?
एविएशन इंडस्ट्री पर शोध करने वाले और नेटवर्क थॉट्स के संस्थापक अमेय जोशी कहते हैं कि लंबे वीकेंड पर लोग कुछ दिन की छुट्टियां मनाने या अपने रिश्तेदारों से मिलने जाते हैं, जिससे हवाई किराया बढ़ जाता है। इस साल 15 अगस्त से रक्षाबंधन तक छुट्टियां ज्यादा हैं। विमानन कंपनियां पिछले कुछ समय से अपनी उड़ानों में ज्यादा इजाफा नहीं कर पाई हैं, इसलिए कुछ रूट्स पर टिकट के दाम अचानक बढ़ गए हैं।

देश में नहीं बढ़ रहीं हैं उड़ानें, जाने वजह
देश में एयरलाइंस कंपनियां जरूरत के हिसाब से अपनी उड़ानों की संख्या नहीं बढ़ा पा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बेड़े में शामिल 383 विमानों में से करीब 70 इस समय खड़े हैं। इस साल अगस्त में बेंगलुरु और कोच्चि के बीच हर हफ्ते उड़ानों की संख्या पिछले साल जितनी ही है, जबकि यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। विमानन उद्योग पर नजर रखने वाली कंपनी सिरियम के मुताबिक पिछले साल अगस्त के मुकाबले इस साल अगस्त में बेंगलुरु और मुंबई के बीच उड़ानों की संख्या में 4.8 फीसदी की कमी आई है।

 


ये भी पढ़ें...
जुलाई के आखिरी सप्ताह में भारी बारिश का अलर्ट: दिल्ली से मुंबई तक जानें मौसम का हाल

click me!