mynation_hindi

सरकारी स्कीम्स: इस बैंक ने क्रेडिट कार्ड में किए चेंजेंज, जानें फीस और फीचर्स समेत जरूरी डिटेल्स

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Jul 15, 2024, 04:43 PM IST
सरकारी स्कीम्स: इस बैंक ने क्रेडिट कार्ड में किए चेंजेंज, जानें फीस और फीचर्स समेत जरूरी डिटेल्स

सार

Citibank क्रेडिट कार्ड को Axis Bank क्रेडिट कार्ड में मर्ज कर दिया गया है। 15 जुलाई 2024 से Citibank क्रेडिट कार्ड कस्टमर अपने मौजूदा सिटी-ब्रांडेड कार्ड पर Axis Bank कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। जानें सभी महत्वपूर्ण अपडेट और बदलाव।

नई दिल्ली। Citibank कस्टमर के लिए एक बड़ा अपडेट है। आज से Citibank क्रेडिट कार्ड को Axis Bank क्रेडिट कार्ड में मर्ज कर दिया गया है। Axis Bank ने एक बयान में कहा कि 15 जुलाई 2024 से Citibank क्रेडिट कार्ड कस्टमर अपने मौजूदा सिटी-ब्रांडेड कार्ड पर अपने नए Axis Bank कार्ड का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं। बैंक ने आगे कहा कि ग्राहकों को यह सुविधा अगले कुछ महीनों तक मिलेगी, जब तक कि Axis Bank कार्ड कस्टमर को उपलब्ध नहीं करा दिया जाता।

एक्सिस बैंक कस्टमर ID कैसे खोजें?
अगर आप Axis Bank के मौजूदा कस्टमर हैं, तो आपको पहले से ही एक यूनिक एक्सिस बैंक कस्टमर ID दी गई है। माइग्रेशन के बाद, आपका पूरा सिटी रिलेशनशिप आपके मौजूदा एक्सिस बैंक कस्टमर ID से मैप हो जाएगा। अगर आप Citibank के कस्टमर हैं, तो आपको रजिस्टर्ड कॉन्टैक्ट डिटेल्स का इस्तेमाल करके SMS और ई-मेल के ज़रिए आपके नए एक्सिस बैंक कस्टमर ID के बारे में जानकारी दी जाएगी।

इन चीज़ों में नहीं होगा कोई बदलाव
मौजूदा सिटी कार्ड के कार्ड पिन, कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और CVV में कोई बदलाव नहीं होगा। इसके अलावा, बिलिंग साइकिल, स्टेटमेंट जनरेशन डेट और पेमेंट ड्यू डेट भी वही रहेगी।

एनुअल फीस में कोई चेंजेज नहीं
कृपया ध्यान दें कि माइग्रेशन के बाद सिटी-ब्रांडेड कार्ड के लिए एनुअल फीस में कोई बदलाव नहीं होगा। अगर आपके कार्ड पर फिलहाल कोई एनुअल फीस नहीं है, तो माइग्रेशन के बाद भी यह वही रहेगी। हालांकि, एक्सिस बैंक में माइग्रेशन के साथ फीस और चार्ज में बदलाव हो सकते हैं। बैंक आपको एनुअल फीस से जुड़े किसी भी बदलाव के बारे में पहले से सूचित कर देगा।

ATM और ब्रांच
आपको बता दें कि सिटीबैंक की ब्रांच और ATM को Axis Bank की ब्रांच और एटीएम के तौर पर री-ब्रांड किया जाएगा। हालांकि बैंक के खुलने के समय में बदलाव हो सकता है, लेकिन ATM और ब्रांच अपने पुराने लोकेशन पर ही रहेंगे।

 


ये भी पढ़ें...
लेटेस्ट ऑफरः Amazon प्राइम डे सेल इस दिन से होगी शुरू- जानें प्राइम शॉपिंग एडिशन प्लान के फायदे और डिटेल्स

PREV
Read more Articles on