CUET UG 2024: अगर इस डाक्यूमेंट में हुई गड़बड़ी तो नहीं दे पाएंगे एग्जाम- जाने क्या-क्या है आवश्यक?

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published May 15, 2024, 11:53 AM IST

CUET UG 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने मंगलवार रात को घोषणा की कि 15 मई से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट एग्जाम (CUET UG EXAM) दिल्ली को छोड़कर बाकी सभी जिलों और विदेशों में शुरू हो गया। 15 मई को दिल्ली में होने वाला टेस्ट अब 29 मई को कराया जाएगा।

CUET UG 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने मंगलवार रात को घोषणा की कि 15 मई से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट (CUET UG) दिल्ली को छोड़कर बाकी सभी जिलों और विदेशों में शुरू हो गया। 15 मई को दिल्ली में होने वाला टेस्ट अब 29 मई को कराया जाएगा। बाकी पेपर पहले से शेड्यूल डेट पर ही होंगे। दिल्ली के कैंडिडेटों को सेंटर पर कब पहुंचना है, क्या डाक्यूमेंट जरूरी है, ऐसे तमाम सवालों के जवाब इस आर्टिकल में मिलेंगे। 

CUET UG 2024: सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम
सीयूईटी यूजी 2024 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कैंडिडेट टेस्ट शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकते हैं। हालांकि उन्हें सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड के वेरीफिकेशन, रजिस्ट्रेशन एवं तलाशी आदि के दौरान भीड़ से बचने के लिए अपने एडमिट कार्ड पर उल्लिखित क्रमबद्ध प्रवेश (mentioned sequential entry) स्लॉट के अनुसार रिपोर्ट करें।

CUET UG 2024: सेंटर में इंट्री का लास्ट टाइम
कैंडिडेटों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना आवश्यक है।

 

CUET UG 2024: परीक्षा केंद्र पर ले जाने के लिए डाक्यूमेंट

  • NTA वेबसाइट से डाउनलोड किए गए अंडरटेकिंग के साथ एडमिट कार्ड (A4 साइज के कागज पर स्पष्ट प्रिंटआउट)
  • पैन/ ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी / पासपोर्ट / आधार कार्ड / ई-आधार / राशन कार्ड / फोटो के साथ आधार नामांकन संख्या।
  • अन्य सभी आईडी/आईडी की फोटोकॉपी भले ही वो वेरीफाई हो।
  • मोबाइल फोन में आईडी की स्कैन की गई फोटो को वैध आईडी प्रूफ नहीं माना जाएगा।
  • यदि PWBD श्रेणी के तहत छूट का दावा किया गया है तो सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र।
  • लेखक को एजूकेशनल प्रमाण पत्र, एक पासपोर्ट साइज फोटो और वैध सरकारी पहचान के संबंध में एक वचन पत्र भी रखना होगा।

CUET UG 2024: ले जाने के लिए अतिरिक्त सामान

  • पारदर्शी पानी बॉटल  
  • साधारण पारदर्शी कलम
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो

 

CUET UG 2024: वर्जित वस्तुएं
कैंडिडेटों को एग्जाम हाॅल में परर्सनल वस्तुएं जैसे मोबाइल फोन, डिजिटल/एनालॉग घड़ियां, खाद्य सामग्री, अध्ययन सामग्री, लॉकेट, बैग, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या कोई अन्य निषिद्ध वस्तु ले जाने की अनुमति नहीं है।

CUET UG 2024: अन्य सावधानियां
फोटो आईडी  और एडमिट कार्ड में लिखे नाम सेम होना चाहिए। यदि विवाह आदि की वजह से नाम बदल गया है, तो कैंडिडेट को परीक्षा के समय संबंधित डाक्यूमेंट दिखाना होगा।

CUET UG 2024: अन्य महत्वपूर्ण बातें

  • परीक्षा केंद्र पर कैंडिडेट को रफ कार्य/गणना करने के लिए कोई खाली शीट नहीं मिलेगी। सभी गणना/रफ कार्य केवल खाली शीट पर ही किए जाने हैं।
  • परीक्षा शुरू होते ही कैंडिडेटों को रफ शीट पर अपना रोल नंबर और नाम लिखना होगा।
  • टेस्ट पूरा होने पर कैंडिडेट ड्यूटी पर निरीक्षक के निर्देशानुसार एडमिट कार्ड और अंडरटेकिंग के साथ इन रफ शीट को बॉक्स में डालना होगा।
     


ये भी पढ़ें...
सीयूईटी यूजी 2024 का दिल्ली में एग्जाम टला-NTA ने जारी की नई डेट-एडमिट कार्ड भी होगा चेंज-जाने क्या है प्रॉसेज

 

click me!