CUET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही 29 मई को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट (CUET UG) में शामिल होने वाले कैंडिडेटों के लिए संशोधित एडमिट कार्ड जारी करेगी। एडमिट कार्ड एक बार जारी होने के बाद कैंडिडेट अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
CUET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही 29 मई को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट (CUET UG) में शामिल होने वाले कैंडिडेटों के लिए संशोधित एडमिट कार्ड जारी करेगी। एडमिट कार्ड एक बार जारी होने के बाद कैंडिडेट अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। कार्ड आधिकारिक वेबसाइट- exam.nta.ac.in/CUET-UG पर होस्ट किए गए हैं।
NTA ने 15 मई को होने वाले CUET UG 2024 एग्जाम को किया था स्थगित
NTA ने पहले 15 मई 2024 को दिल्ली में होने वाले CUET UG एग्जाम को स्थगित करके अगली डेट 29 मई तय कर दी थी। एजेंसी ने एक बयान में कहा था कि अपरिहार्य कारणों से एग्जाम स्थगित किए गए थे। रिपोर्ट के अनुसार 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एग्जाम स्थगित किया गया था।
सिर्फ दिल्ली क्षेत्र के कैंडिडेटों का स्थगित हुआ था CUET UG 2024 एग्जाम
दिल्ली में एग्जाम डेट का पुनर्निर्धारण इसलिए किया गया क्योंकि बड़ी संख्या में कैंडिडेटों के लिए बुनियादी ढांचे की कमी थी। NTA ने कहा था कि अपरिहार्य कारणों से टेस्ट पेपर (कैमेस्ट्री - 306, जुलॉजी - 304, इंग्लिश - 101, और जनरल एग्जाम - 501) जो पहले 15 मई 2024 को निर्धारित किए गए थे, उन्हें केवल दिल्ली भर के केंद्रों में उपस्थित होने वाले कैंडिडेटों के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक केंद्र पर आयोजित CUET UG एग्जाम को रद्द कर दिया गया क्योंकि यहां गलत क्वेश्चन पेपर बंट गया था। यह एग्जाम भी 29 मई, 2024 के लिए निर्धारित किया गया है।
CUET UG 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फालो करें ये स्टेप
ये भी पढ़ें...
Good News:UK गर्वनमेंट ने GRV स्कीम को किया बहाल-भारतीय छात्रों को मिलेगा इस स्कीम का कैसे लाभ पढ़ें पूरा डिटेल