Cyber Crime: कर्नाटक के मंगलुरू में साइबर क्रिमिनलों ने एक रिटायर्ड इंजीनियर से 1.6 करोड़ रुपए फ्रॉड करके उड़ा दिए। बदमाशों ने रिटायर्ड इंजीनियर को सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की जांच से बचने के लिए "कॉशन मनी" के रूप में ये रकम मांगी थी।
Cyber Crime: कर्नाटक के मंगलुरू में साइबर क्रिमिनलों ने एक रिटायर्ड इंजीनियर से 1.6 करोड़ रुपए फ्रॉड करके उड़ा दिए। बदमाशों ने रिटायर्ड इंजीनियर को सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की जांच से बचने के लिए "कॉशन मनी" के रूप में ये रकम मांगी थी। इस घटना से ये सीख मिलती है कि लोगों को किसी भी अनजान फोन कॉल और उस पर आने वाली शिकायतों को बड़ी गंभीरता के साथ चेक करने की जरूरत है अन्यथा इसी तरह की ठगी के शिकार हो सकते हैं।
Cyber Crime: क्रिमिनलों ने इंटरनेशनल कूरियर कंपनी का कर्मचारी बताकर की ठगी
मंगलूरु के रहने वाले रिटायर्ड इंजीनियर ने बताया कि उनके पास से एक कॉल आई। कॉलर ने खुदको बताया कि वह एक इंटरनेशनल कूरियर कंपनी में कार्यरत हैं। उन लोगों ने बताया कि रिटायर्ड इंजीनियर ने एक कूरियर किया है। कूरियर पैकेट में ड्रग्स और अन्य आपत्तिजनक दवाएं हैं। जो कानूनन अपराध है।
Cyber Crime: कॉशन मनी के रूप में ट्रांसफर करा लिए करोड़ों रुपए
यह सुनकर रिटायर्ड इंजीनियर घबरा गए। कॉलर ने धमकी दी कि इस प्रकरण की जांच नारकोटिक्स डिपार्टमेंट एवं सेंट्रल गर्वनमेंट जांच एजेंसी कर रही हैं। जिसमें उन्हें जेल भी जाना पड़ेगा। यह सुनकर रिटायर्ड इंजीनयर घबरा गए। उन्होंने इससे बचने का तरीका पूछा तो साइबर क्रिमिनलों ने उनसे कॉशन मनी जमा करने को कहा। साथ ही भरोसा दिया कि जांच पूरी होने के बाद उनकी पूरी रकम वापस कर दी जाएगी।
Cyber Crime: 3 से 6 मई के बीच हुआ लेन देन
साइबर क्रिमिनलों ने उनसे 1.6 करोड़ रुपए पेमेंट करने को कहा। यह लेन देन 3 से 6 मई 2024 के बीच में हुआ। परेशान रिटायर्ड इंजीनयर ने जब अपनी बेटी इसके बारे में बताया तब बेटी ने उसे साइबर क्राइम के बारे में बताया। यह सुनकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस काे खबर दी। घटना के संबंध में मंगलुरु शहर के साइबर, आर्थिक और नारकोटिक्स अपराध पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
Cyber Crime से बचने के लिए अपनाएं ये 8 तरीके
ये भी पढ़ें...
आपकी गोल्ड ज्वेलरी असली है या नकली- इन 7 तरीकों से फटाफट करें पहचान