Google Opinion Rewards: आज के समय में राय लेना हर कोई पसंद नहीं करता है नहीं अगर इसी से पैसा मिलने लगे तो आप कहेंगे? आज आपको एक ऐसी ही ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं
यूटिलिटी डेस्क। आज के वक्त किसी को राय देना खतरे से खाली नहीं है क्योंकि किसी को सजेशन लेने में कोई भी दिलचस्पी नहीं है। पर अगर आपसे कहा जाए एक ऐसी भी ट्रिक है जहां राय देने के पैसे मिलते हैं तो आप क्या कहेंगे? इतना ही नहीं अपने विचार साझा कर पैसे भी कमा सकते हैं। दरअसल गूगल पर सजेशन देकर पैसा कमाया जा सकता है और गूगल ऑपिनियन रिवॉर्ड (Google Opinion Rewards) भी जीते जा सकते हैं इसके लिए कुछ स्टेप पूरे करने होंगे। इसके बाद घर बैठे बिना किसी मशक्कत के आप पैसा कमा सकते हैं।
यूं उठाएं गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड सर्वे का फायदा (How to use Google Opinion Rewards)
बता दे, गूगल ऑपिनियन रfवार्ड्स सर्वे में आपको कुछ सवालों के जवाब देने होंगे इसके लिए भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी> इसमें भी ऑप्शन की चॉइस होती है और आपसे यह पूछा जाता है कि कि सर्वे पर आप अपना ओपिनियन देना पसंद करेंगे जो बहुत ज्यादा सरल है।
कैसे काम करता है गूगल ऑपिनियन रिवार्ड्स? (How Google opinion rewards work)
1) सबसे पहले एंड्रॉयड और एप्पल यूजर को प्ले स्टोर या फिर एप्पल स्टोर पर जाकर गूगल ऑपिनियन रिवार्ड्स एप को डाउनलोड करना होगा। इसमें दूसरे एप्स की तरह साइन अप करें और मांगी गई डिटेल्स को ध्यान पूर्वक फिल करें।
2) डीटेल्स सबमिट करने के बाद पेज पर एक सर्वे आएगा उसमें आपसे कई सवाल पूछी जाएंगे जो आपकी पसंद और अन्य चीजों से रिलेटेड हो सकते हैं वहां पर भी आपको ऑप्शन दिया जाएगा और वहां से सेलेक्ट करने पर ही आंसर देना होगा। सर्व को पूरा करने के बाद कुछ ना कुछ रिवॉर्ड जरूर मिलेगा।
3) ध्यान देने वाली बात यह है यह सर्वे 5 से 6 दिन में आते हैं और इन सर्वे पर मिलने वाले रिवार्ड्स का इस्तेमाल अमेजन नेटफ्लिक्स, ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेकर कर सकते हैं। इसके अलावा यहां पर मिलने वाली रिवॉर्ड ऑनलाइन शॉपिंग में भी बेहद कम आते हैं। बहरहाल वही इसे कमाई का जरिया तो नहीं बनाया जा सकता लेकिन मजे और फन के लिए आप इसे यूज कर सकते हैं वैसे तो सर्वे के पास ज्यादातर रिवॉर्ड मिलता ही है लेकिन कई बार यह नहीं भी होता है अगर आप को रिवॉर्ड नहीं मिला है तो आप दोबारा प्रयास कर सकते हैं।