mynation_hindi

दिल्ली: हर महीने 5,000 की पेंशन का ऐलान, जानें किसे होगा फायदा

Rajkumar Upadhyaya |  
Published : Oct 23, 2024, 05:27 PM ISTUpdated : Oct 23, 2024, 05:29 PM IST
दिल्ली: हर महीने 5,000 की पेंशन का ऐलान,  जानें किसे होगा फायदा

सार

दिल्ली सरकार की नई योजना के तहत 60% या उससे अधिक दिव्यांगता वाले लोगों को हर महीने ₹5000 की पेंशन मिलेगी। जानें किसे होगा फायदा और आवेदन प्रक्रिया।

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने हाल ही में एक नई स्कीम का ऐलान किया है, जिसके तहत कुछ विशेष लोगों को हर महीने 5000 रुपये की पेंशन दी जाएगी। मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस स्कीम का ऐलान किया गया है। आइए जानते हैं कि इस योजना का किसे फायदा मिलेगा और योजना का लाभ उठाने के लिए क्या शर्ते हैं?

किसे होगा फायदा?

दिल्ली सरकार की इस नई स्कीम का सीधा लाभ दिव्यांग जनों को मिलेगा। खासतौर पर, वे लोग जिनकी दिव्यांगता 60% या उससे अधिक है, इस योजना के तहत ऐसे लोग ही पेंशन प्राप्त करने के हकदार होंगे। मतलब यह है कि इस योजना के तहत उनकी आर्थिक मदद की जाएगी, जो अपनी दिव्यांगता के कारण कार्य करने में सक्षम नहीं हैं या रोजमर्रा के जीवन में अतिरिक्त सहायता की जरूरत होती है।

कौन कर सकता है आवेदन?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक की दिव्यांगता 60% या उससे अधिक होनी चाहिए। यह निर्धारित मानक है, जिसे सरकार ने इस योजना के लिए पात्रता के रूप में तय किया है। साथ ही आवेदक दिल्ली का स्थायी निवासी भी होना चाहिए। आवेदन के समय दिल्ली में अपने निवास का प्रमाण देना होगा। 

तमिलनाडु में दिव्यांग जनों को 1000 रुपये पेंशन

दिल्ली सरकार की इस योजना के तहत पात्र दिव्यांग जनों को हर महीने 5000 रुपये की पेंशन मिलेगी। अभी तक, भारत में केवल तमिलनाडु में हाई स्पेशल नीड्स वाले दिव्यांग जनों को 1000 रुपये की पेंशन दी जाती है, लेकिन दिल्ली सरकार ने इसे 5000 रुपये कर दिव्यांगजनों को बड़ी राहत दी है। फिलहाल, इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और दिशा-निर्देश अभी तक जारी नहीं किए गए हैं। हालांकि, दिल्ली सरकार जल्द ही इस योजना से जुड़ी सभी जानकारियां सार्वजनिक करेगी। उम्मीद की जा रही है कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में उपलब्ध होगी।

ये भी पढें-बेटियों का प्रॉपर्टी में हक: शादी के कितने साल तक रहेगा ये अधिकार? जानें नियम

PREV

Recommended Stories

विश्वस्य वृत्तांत: 15 वर्षों से संस्कृत को जन-जन तक पहुँचाने का अद्वितीय प्रयास
विश्वस्य वृत्तांत: 15 वर्षों से संस्कृत को जन-जन तक पहुँचाने का अद्वितीय प्रयास
IMAX Surat Launch: राजहंस सिनेमा ने रचा इतिहास, सूरत को मिला भारत का सबसे बड़ा आईमैक्स मल्टीप्लेक्स
IMAX Surat Launch: राजहंस सिनेमा ने रचा इतिहास, सूरत को मिला भारत का सबसे बड़ा आईमैक्स मल्टीप्लेक्स