कहीं आपकी कार के AC में तो नहीं है ये गड़बड़ी- अभी कर लें चेक अन्यथा ड्राइविंग होगी मुश्किल

By Surya Prakash TripathiFirst Published Apr 13, 2024, 10:43 AM IST
Highlights

AC Car: गर्मी ने दस्तक दे दी है। इसके साथ ही सफर के दौरान अपनी कार में एसी की जरूरत भी लोगाें की बढ़ने वाली है। AC  यानि एयर कंडीशन को गर्मी के शुरूआत में ही चेक करा लें अन्यथा ड्राइविंग मुश्किल होगी। आप की कार का AC ठीक से कूलिंग कर रहा है कि नहीं, इसका पता आप खुद भी लगा सकते हैं।

AC Car: गर्मी ने दस्तक दे दी है। इसके साथ ही सफर के दौरान अपनी कार में एसी की जरूरत भी लोगाें की बढ़ने वाली है। AC  यानि एयर कंडीशन को गर्मी के शुरूआत में ही चेक करा लें अन्यथा ड्राइविंग मुश्किल होगी। आप की कार का AC ठीक से कूलिंग कर रहा है कि नहीं, इसका पता आप खुद भी लगा सकते है। पता लगने के बाद जरूरत होने पर मिस्त्री के पास जाकर सुधरवा सकते हं।आईए बताते हैं कि आपको अपनी कार का AC का क्या-क्या चेक और ठीक कराना है। 

AC के रेफ्रिजरेंट में रिसाव होने पर कूलिंग होती है कम
आप की कार में लगे AC के खराब होने की सबसे बड़ी वजह रेफ्रिजरेंट में होने वाला रिसाव होता है। अगर आपको अपनी कार में AC चलाने के दौरान दुर्गध आ रहा है, गर्म हवा महसूस हो रही है या फिर अजीब तरह की आवाज आ रही है तो आप तुरंत अपना AC चेक करवा लें। कंप्रेशर में समस्या आने पर कूलिंग सिस्टम गड़बड़ाता है। इनके अलावा अन्य इलेक्ट्रानिक कंपोनेँट मसलन स्विच, मोटर और रिले में से कोई एक या अधिक खराब हो जाए तो कूलिंग में दिक्कत आती ही आती है। कंडेसर और इवेपोरेटर में धूल-गंदगी भर जाने पर भी AC ठंडक नहीं प्रदान करता। 

ब्लोवर व रेडिएटर को भी करे लें चेक
आपकी कार में लगा ब्लोवर भी कूलिंग में  दिक्कत पैदा करता है। ब्लोवर अमूमन कार की केबन तक ठंडी हवा पहुंचाने में मदद करता है। अगर कार के अंदर आपको हवा की कमी का एहसास हो रहा है तो इसका स्पष्ट संकेत है कि ब्लाेवर में खराबी आ गई है। उसे तत्काल दुरुस्त करा लें। एक्सपेंशन वाल्व खराब होने की दशा में भी ऐसी समस्या उत्पन्न होती है। इंजन से जुडी AC के सिस्टम की बेल्ट टूटने या फिर ढीला हो जाने पर भी कूलिंग में दिक्कत होती है। आपनी कार में लगे रेडिएटर की स्थिति भी जांच लीजिए। रेडिएटर का टूटा होना या बंद होना भी शीतलता को प्रभावित करता है। इससे इंजन ओवरहीट होकर AC की कूलिंग को धीमा कर देता है। 

ये भी पढ़ें...
Voter helpline App: मतदाताओं के लिए बड़े काम के हैं ये नंबर और ऐप, समस्या होने पर तुरंत करें इनका उपयोग

 
 

click me!