Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 सिर पर है। मतदान के दौरान अगर आपको कोई वोटिंग करने से रोके तो आप कहां और किससे शिकायत करेंगे इस यक्ष प्रश्न का उत्तर देने के लिए इलेक्शन कमीशन ने एक हेल्पलाइन नंबर और एक हेल्पलाइन ऐप जारी किया है। जिसके जरिए आप मतदान से संबंधित जानकारियां भी प्राप्त कर सकते हैं और कंप्लेन भी रजिस्टर्ड करा सकते हैं।
Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 सिर पर है। लोकतंत्र के इस महापर्व के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। इसको लेकर जहां नये वोटरों में पहली बार वोट डालने का जोश है, वहीं पूराने मतदाताओं के सामने वोटिंग के दौरान आने वाली दिक्कतों की चिंता है। मसलन अगर कोई किसी को वोट डालने से रोके तो वो वोटर उस वक्त क्या कर सकता है। उसका क्या अधिकार क्षेत्र है। कहां इसकी शिकायत कर सकता है। इन सभी सवालों का जवाब इस खबर में मिलेगा।
इन कागजों के जरिए भी डाल सकते हैं वोट
निर्वाचन आयोग ने 18वीं लोकसभा 16 मार्च 2024 को पूरे देश में 7 चरणों में चुनाव कराने की घोषणा की है। जिसके साथ ही देश भर में चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है। अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड है और आपका मतदाता सूची में नाम है तो आप वोट डालने के अधिकारी हैं। किसी वजह से अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो पहचान पत्र के विकल्प के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, विकलांगता प्रमाण पत्र, पेंशन प्रमाण पत्र, सरकारी अथवा अर्धसरकारी आफिसों से जारी आई कार्ड के जरिए भी आप अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।
मतदान से रोकने पर 1950 पर तुरंत करें काॅल
इन सबके बावजूद अगर आपको पोलिंग बूथ पर अथवा रास्ते में, घर पर कहीं भी काेई वोट डालने से रोकता है, तो उसकी आप बाकयदा शिकायत कर सकते हैं। जिस पर निर्वाचना आयोग तत्काल एक्शन लेगा। इसके लिए आप इलेक्शन कमीशन के वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर सकते हैं। इस नंबर पर काॅल करते समय एक बात का ध्यान रखना है कि इस नंबर 1950 के पहले आपको अपने क्षेत्र का STD कोड लगाना होगा। इस नंबर पर आप सिर्फ शिकायत ही नहीं दर्ज करा सकते हैं, बल्कि आप अपने क्षेत्र के मतदान की तारीख, निर्वाचन नियमावली, आनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, एपिक नंबर आदि की जानकारी आसानी से हासिल कर सकते हैं।
ऐप के जरिए भी अपनी समस्याओं का पा सकते हैं निदान
इसके अलावा चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट या फिर ऐप के जरिए भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इलेक्शन कमीशन आपकी शिकायत पर तुरंत एक्शन लेगा। आप गूगल प्ले स्टोर से Voter helpline ऐप डाउनलोड कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
Voter helpline ऐप से मिलने वाली सुविधाएं
- विवरण द्वारा या एपिक नम्बर द्वारा निर्वाचन सर्च सुविधा।
- नए मतदाता पंजीकरण हेतु मतदान करने के लिए पंजीकरण।
- विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से स्थानांतरित होने, पुनर्स्थापन, निर्वाचक नामावली से विलोपन/आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
- निर्वाचक नामावली में प्रविष्टियों के सुधार, नए मतदाता पहचान पत्र आवेदन, प्रवासी मतदाताओं के पंजीकरण हेतु ऑनलाइन आवेदन।
- सभी प्रकार के NVSP प्ररूपों का प्रस्तुतीकरण, अधिसूचना और वस्तुस्थिति के अपडेट केवल कुछ ही क्लिक में उपलब्ध।
- निर्वाचन प्रक्रिया की बेहतर समझ के लिए टैग आधारित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (एफएक्यू)।
- ECI (भारत निर्वाचन आयोग) और स्वीप की वेबसाइट पर प्रकाशित अलेखों/गैलरियों तक पहुंच।
- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समाचार, प्रेस विज्ञप्तियां।
- किसी भी शिकायत का पंजीकरण
- EPIC नंबर या EPIC कार्ड के बारकोड द्वारा मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं।
- निर्वाचन में भाग लेने वाले अभ्यर्थी का प्रोफाइल और शपथ पत्र देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें...
UK के नए फेमिली वीजा रूल से इन भारतीयों की बढ़ेगी टेंशन, समझें पूरा डिटेल
Last Updated Apr 13, 2024, 11:57 AM IST