mynation_hindi

Salary increment: 1अक्टूबर से मजदूरों को हर महीने मिलेगी 26,000 रुपये की सैलरी, जाने क्या है कैलकुलेशन?

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Sep 27, 2024, 05:52 PM IST
 Salary increment: 1अक्टूबर से मजदूरों को हर महीने मिलेगी 26,000 रुपये की सैलरी, जाने क्या है कैलकुलेशन?

सार

दिवाली 2024 पर मजदूरों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा! केंद्र सरकार ने न्यूनतम मजदूरी दर में संशोधन कर उसे 1,035 रुपये प्रतिदिन किया। जानिए अब मजदूरों को हर महीने कितने रुपये मिलेंगे।

Wage Hike: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देश के मजदूरों को बड़ा तोहफा देते हुए उनकी दिवाली (Diwali 2024) को और भी रोशन कर दिया है। दरअसल, सरकार (Central Government) ने मजदूरों के लिए वैरिएबल डियरनेस अलाउंस (VDA) में संशोधन किया है और न्यूनतम मजदूरी दर को बढ़ाकर 1,035 रुपये प्रतिदिन करने का ऐलान किया है। आइए जानते हैं इस घोषणा के बाद मजदूरों के हाथ में हर महीने कितने पैसे आएंगे…

अनट्रेंड मजदूरों को अब इतनी मजदूरी मिलेगी
गुरुवार को पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए मजदूरों को दी जाने वाली मिनिमम मजदूरी रेट्स में जोरदार बढ़ोत्तरी की है। पीटीआई के मुताबिक सरकार के इस फैसले की जानकारी शेयर करते हुए श्रम मंत्रालय ने कहा कि इस फैसले का मकसद बढ़ती महंगाई के बीच श्रमिकों की मदद करना है। मिनिमम मजदूरी रेट में ताजा संशोधन के बाद सेक्टर ए में निर्माण, सफाई, माल की लोडिंग-अनलोडिंग जैसे अनट्रेंड श्रमिकों के लिए मिनिमम मजदूरी दर 783 रुपये प्रतिदिन कर दी गई है और इस हिसाब से अब उन्हें हर महीने 20,358 रुपये मिलेंगे।

कैसे और किसे मिलेंगे मजदूरों को 26,000 रुपए मंथली?
इन श्रमिकों को हर महीने 26000 रुपये से ज्यादा मिलते हैं। सरकार द्वारा अलग-अलग कैटेगरी के श्रमिकों के हिसाब से न्यूनतम मजदूरी दरों में किए गए नए बदलावों के बाद अब अर्ध-कुशल श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी दर 868 रुपये प्रतिदिन कर दी गई है और उन्हें हर महीने 22,568 रुपये मिलेंगे। कुशल श्रमिकों, क्लर्कों और निहत्थे चौकीदारों या गार्डों की बात करें तो उनकी मिनिमम मजदूरी 954 रुपये प्रतिदिन कर दी गई है। इस हिसाब से अब उनकी मंथली मजदूरी 24,804 रुपये प्रति माह होगी। वहीं हाई स्किल्ड मजदूरों को अब हर महीने 26,910 रुपये मिलेंगे, उनका मिनिमम सैलरी बढ़ाकर 1035 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है।

कब लागू होंगे बढ़े हुए रेट?
श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी रेट में बढ़ोत्तरी की घोषणा के बाद श्रम मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने श्रमिकों, खासकर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को उनकी आजीविका में मदद के मद्देनजर इस वीडीए में संशोधन किया है। श्रमिकों के लिए नई दरें अगले महीने की पहली तारीख यानी 1 अक्टूबर 2024 से प्रभावी होंगी और उन्हें अप्रैल 2024 से लाभ दिया जाएगा। यहां आपको बता दें कि यह इस साल का दूसरा संशोधन है, इससे पहले अप्रैल महीने में बदलाव किए गए थे।
 
ये भी पढ़ें...
क्या भारतीयों को दोहरी नागरिकता की अनुमति है? जानें इसके पीछे के नियम और कानून

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
सावधान! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 15 नियम, नुकसान से बचने के लिए अभी जान लें